वाराणसी : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मिसाल, लौह पुरुष कहे जाने वाले भारत के प्रथम गृहमंत्री,उप-प्रधानमंत्री एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पिंड्रा विधानसभा के गाँव मरूई, सिंधोरा बाजार के राम-जानकी एवं हनुमान मंदिर प्रांगण में बड़ी धूमधाम से आयोजित कर मनाया गया। उक्त समारोह के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पिंड्रा विधानसभा के विधायक श्री अवधेश सिंह जी और विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख श्री सुरेन्द्र नारायण सिंह जी रहे। उक्त समारोह का आयोजन एवं सूत्र-संचालन का कार्य स्वच्छता समिति व ओबीसी प्रकोष्ठ पिंड्रा उपाध्यक्ष श्री फौजदार राधेश्याम शर्मा ने की थी। जयंती समारोह में मुख्य अतिथि ने पटेल जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा-पटेल जी का जन्म 31 अक्तूबर 1875 में हुआ था। पटेल जी भारत के महान पुरूषों में से एक थे,वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, गृहमंत्री एवं भारत के उप-प्रधानमंत्री भी थे। बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे पटेल को सत्याग्रह की सफलता पर वहां की महिलाओं ने “सरदार” की उपाधि प्रदान की। आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केन्द्रीय भूमिका के लिए पटेल को भारत का विस्मार्क और लौह पुरुष भी कहा जाने लगा।विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख श्री सुरेन्द्र नारायण सिंह ने आस-पास गांवो के साथ-साथ मरूई ग्राम सभा के विकास हेतु 15 लाभ की घोषणा की और गाँव में बिजली का वितरण खंबे के तार से नहीं बल्कि केबिल द्वारा वितरित करने की योजना का शुभारंभ भी करवा दिया।
प्रांगण में उपस्थित सभी ग्राम वासियों को शुभकामनायें देते हुए विकास कार्य को अति शीघ्र पूर्ण करने की बात कही। अंत में आयोजक श्री फौजदार राधेश्याम शर्मा ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों एवं ग्राम वासियों को उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।