Home मुंबई श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जाता है ‘बड़ा मंगल’

श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जाता है ‘बड़ा मंगल’

695
0

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एकता का प्रतीक ज्येष्ठ माह का ‘बड़ा मंगल’ पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जाता है। जेष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को यहां ‘बड़े मंगल’ के तौर पर मनाया जाता है। 1 मई से शुरू हुआ ‘बड़ा मंगल’ पर्व इस बार इसलिए भी खास है, क्योंकि इस बार 9 बड़े मंगल पड़ रहे हैं। जिसे अद्भुत संयोग माना जा रहा है।

ज्योतिषियों के मुताबिक यह संयोग दो जेठ लेकर आया है क्योकिं इस बार अधिक मास अर्थात मलमास होने के कारण आठ मंगलवार पड़ा है जो हनुमान भक्तों के लिए उनकी विशेष कृपा का पर्व है। यही वजह है कि इस पर्व को लेकर जगह जगह विशेष तैयारियां की गई हैं।

बड़े मंगल का पर्व 26 जून तक जारी रहेगा। इस दौरान शहर से लेकर गांवों तक लोग जगह-जगह भंडारा करते हैं। इसके अलावा हनुमान सेतु मंदिर के साथ ही अलीगंज के पुराने हनुमान मंदिर में भी बड़े मंगल का विशेष मेला लगता है। जहां दूर-दूर से भक्तजन इकट्ठे होते है।

ज्योतिषाचार्य कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने बताया कि भगवान शंकर और श्रीराम ने हनुमान को वरदान दिया कि ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को उनकी विशेष पूजा होगी। यही नहीं इस माह हनुमान का दर्जा राम से भी बड़ा होगा। इसी मान्यता के चलते ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल मानते हुए श्रद्धालु विशेष पूजा अर्चना करते हैं। बड़ा मंगल के दिन गुड़, गेंहू, मीठी पूड़ी का प्रसाद चढ़ाना चाहिए। हनुमान जी इस दिन दान का विशेष फल देते हैं इसलिए शहर भर में लगभग 4000 तक भंडारों का आयोजन किया जाता है।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री मद्भगवत फाउण्डेशन एवमं नारायण बाल विद्या मन्दिर द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन चिनहट तिराहा पर किया गया।
इसमें भक्तजनों को महाप्रसाद स्वरूप छोला, चावल के साथ बूंदी का मिष्ठान खिलाया गया।

संस्था के संस्थापक आचार्य कौशलेन्द्र जी ने बताया कि हमारे भण्डारे में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए प्रसाद तैयार किया जाता है। यही वजह है कि यहां सिर्फ निम्न वर्ग या काम करने वाले ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े घरों के लोग भी प्रसाद ग्रहण करनें के लिए इकट्ठा होते हैं।

भंडारे में साफ सफाई की उचित व्यवस्था के लिए जगह जगह पर डस्टबिन रखे जाते है , जिससें गंदगी न फैले। स्वच्छता का विशेष ध्यान देते हुए भंडारा खत्म होने के बाद सभी लोगं मिलकर झाडू लगाकर फैली गंदगी को साफ करनें का फैसला लिया है यह हनुमान जी की ही लीला है कि बड़े मंगल पर्व पर आयोजित होनेेवाले इस भंडारे का इन्ताजाम बडी ही अच्छे रूप से हो जाता है ।

इसलिऐ हर बर्ष सभी भक्तो को प्रसाद का इंतजार रहता है। इतना ही नहीं पंडाल में प्रसाद में सहयोग करने वाले लोगों के साथ उनके पड़ोसियों, रिश्तेदारों को भी यही प्रसाद घर-घर भेजा जाता है।

इस आयोजन में मुख्य अतिथी के रूप में छात्र युवा नेता राघवेन्द्र पाण्डेय रन्नू पहुंचे जिन्होने संस्था को बधाई देते हुए इसे सराहनीय कार्य कहा। साथ ही इसमें सभी युवा जनों बढचढ कर हिस्सा लेने की बात कही। भगवान राम के बताये हुए पदचिन्हों पर चलकर नशा आदि का परित्याग करने का आवाहन भी किया।
साथ ही इस आयोजन में संजय सिंह, तुषार कुमार, नीरज तिवारी, पवन यादव, चन्द्रभान मिश्रा, पंकज, प्रदीप तथा अभिमन्यु और बहुत सख्यां मे भक्तगण भी शामिल थे।

Leave a Reply