Home टेक्नालाजी जब अपने दावे से फेल हुई ISUZU

जब अपने दावे से फेल हुई ISUZU

913
2
ISUZU

जापानी कम्पनी ISUZU अपने ग्राहकों से दावा करती है कि उसकी कार ISUZU-MUX (4X4)  है जो बालू, कीचड़, पहाड़ और उबड़ खाबड़ सड़कों को पार कर लेगी और कहीं पर भी फंसेगी नहीं, लेकिन कम्पनी का दावा उस वक्त फेल हो गया जब की कार लेकर जा रहे अरूण कुमार मिश्रा नामक एक व्यक्ति बालू में फंस गये और काफी देर तक हंसी का पात्र बनते रहे।

isuzu
गगा किनारे बालू में फंसी इसूजू

बता दें अरूण कुमार मिश्रा ने जापान की कार कम्पनी ISUZU से एक कार MUX 4X4  खरीदी है। जो कि आटोेमेटिक है, गत दिनों वे अपनी कार द्वारा गोपीगंज से जिगना जा रहे थे। जब पीपा पुल पार करने के पश्चात गंगा के दूसरे किनारे पर पहुंचे तो वहां पर फैली बालू में उनकी कार फंस गयी।
काफी प्रयास के बाद भी उनकी कार नहीं निकल पायी और उन्हें ट्रैक्टर बुलाकर अपनी कार निकलवानी पड़ी।
इस दौरान आते जाते लोगों ने काफी मजाक बनाया और जव कार के दावे के बारे में जाना तो यहीं कहा कि ऐसी कार लेने का क्या लाभ जो अपने ग्राहकों से झूठ बोलती हो। बता दें कि का भारत में ISUZU कि मुम्बई का डीलर जेएमडी मोटर्स प्रा. लि. है।

2 COMMENTS

  1. क्लेम करे कम्पनी के ऊपर जो झूट बोल कर गाड़िया बेचती है !

  2. क्लेम करना चाहिए.समय पर पता चला बच गया
    मैं भी लेने वाला था पर अब फोर्ड की एन्डवयर लुंगा.

Leave a Reply