Home मुंबई एम.एम.यू.सभासद होना हितकर- शैलेन्द्र खानविलकर

एम.एम.यू.सभासद होना हितकर- शैलेन्द्र खानविलकर

564
0

कामगारों, कर्मचारियों, अधिकारियों के भूत, भविष्य, वर्तमान की चिंता करती है तो सिर्फ म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई।सभी कर्मचारियों से निवेदन है कि जो भी कर्मचारी, कामगार, अधिकारी म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई (क्रमांक- 1) के अब तक सभासद नहीं है कृपया सभासद का फार्म यूनियन के कार्यकर्ता से भरकर सदस्यता ग्रहण कीजिए। 2019 वर्ष में समन्वय समिति के तत्वावधान में म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई ने शनिवार अर्ध दिवस (12•30) करके लिया, सातवाँ वेतन आयोग लागू करवाई, सातवें वेतन आयोग का एरियर्स, वेतन बढ़ोत्तरी का बकाया धनराशि पांच हाँथ पांच वर्ष में प्रशासन ने देने को कहा किन्तु एक वर्ष में ही दो हाँथ दिलवाई, बायोमैट्रिक उपकरण की त्रुटि के कारण वेतन कटौती पर रोक लगाकर वेतन पुनः दिलाई, बायोमैट्रिक उपकरण हाजरी में कर्मचारियों की उपस्थिति के समय को उपस्थित होने के समय बढाकर सुविधा प्रदान की, कर्मचारियों के बैठने की समुचित व्यवस्था की, पीने के पानी की व्यवस्था की, कर्मचारियों को कार्य से अधिक कार्यभार पर रोक लगाई, वेतन कटौती की विभिन्न समस्याओं को दूर करने का प्रयास अनवरत चल रहा है।

छठे वेतन आयोग की त्रुटि को दूर कर उचित न्याय मिले और कर्मचारियों के वेतन में और वृद्धि हो यह सोचकर यूनियन ने सातवें वेतन आयोग को पूर्णतः लागू नहीं करने दी है। गट बिमा योजना शीघ्र लागू हो इसके लिए आयुक्त से चर्चा अनवरत जारी है। कर्मचारियों, अधिकारियों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने हेतु यूनियन के पदाधिकारी, सक्रिय कार्यकर्ता एक फोन आने पर दूसरे दिन उस विभाग में पहुँच कर समस्या का निदान करते हैं और करते रहेंगे किन्तु ऐसी कर्मठता अन्य किसी भी यूनियन में नहीं है। कर्मचारियों, कामगारों, अधिकारियों से निवेदन है कि म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई का सभासद हो एकजुटता का परिचय देते हुए यूनियन को मजबूती प्रदान करें। अन्य किसी भी यूनियन के किसी भी बहकावे में न आयें क्योंकि हमारी यूनियन कहती नहीं करके दिखाती है।

यह गुण सिर्फ म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई में है।अन्य यूनियन आपको प्रलोभन देकर, चिकनी-चुपडी बातें करके,अपनी तरफ आकर्षित कर सभासद बनाने का हर प्रयास करेगी और फिर आपको भूल जायेगी।सभासद बनने हेतु आप यूनियन के उपाध्यक्ष, संगठक, सक्रिय कार्यकर्ता, प्रतिनिधि संदीप भरणकर, प्रवीण कदम, संदीप गोलवणकर, विनय कुमार शर्मा, रविन्द्र पगारे, सुनीत सावंत, सुनील जाधव, सुनील वाघमारे,भालचंद्र वाणी, विनय तिवारी, डी के जाधव, रतन राठौड़, आनंदा सेट्टी, किरण भेरे, आशीष शेलार, मधुकर घुमे, भारती पेडणेकर, रघुनाथ रूपवते आदि से संपर्क कर सकते हैं।

शैलेन्द्र खानविलकर
सहायक सरचिटणीस
म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई

Leave a Reply