जौनपुर | सुरेरी थाना क्षेत्र के कोहड़ौरा गांव निवासी एक भाजपा नेता की रविवार की रात भदोही जिले के गोपीगंज थानान्तर्गत धनीपुर गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गये। उनके गांव से धनीपुर गयी बारात में वह शामिल होने गये थे। घटना के बाद बारातियों में अफरातफरी मच गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई सुनील मिश्रा की तहरीर पर गोपीगंज पुलिस ने गांव के ही वीरेंद्र मिश्र के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सायं जौनपुर जिले के सुरेरी थानान्तर्गत कोहरौड़ा गांव निवासी प्रकाश मिश्रा के यहां से गोपीगंज थानान्तर्गत धनीपुर गांव निवासी प्रमोद मिश्रा के यहां बारात गयी थी। गांव से जा रही बारात में शामिल होने के लिए भाजपा के सेक्टर प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्र (46 वर्ष) भी अपने छोटे भाई सूनील मिश्रा के साथ गये थे। द्वारचार के बाद समय काटने के लिए भाजपा नेता दिनेश मिश्रा अपने साथियों के साथ जनवासे में बैठकर ताश खेल रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान मौका पाकर बारात में गये उनके पट्टीदार वीरेंद्र मिश्र ने अपने भााई की लाइसेंसी रिवाल्वर से दिनेेेश मिश्र को लक्ष्य बनाकर गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। गोली की आवाज से बारातियों व घरातियों में हड़कंप मच गया।गोली माारकर भाग रहे आरोपी को पकड़ने के लिए बारातियों ने दौड़ा लिया। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुुुए वह भाग निकला। घटना की जाानकारी परिजनों को होते ही घर में
कोहराम मच गया। भाजपा नेता की हत्या किन कारणों से हुई। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस घटना के कारण का पता लगाने में जुटी है।