भदोही। लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम पाण्डेय ने सरकार से मांग की है कि जाबांज सैनिक अभिनन्दन को परमवीर चक्र और भारत रत्न से विभूषित किया जाए। जयराम पाण्डेय ने कहा कि पाकिस्तानी वायु सेना के हमले के दौरान वायु सेना का मिग 21 लड़ाकू विमान उड़ा रहे विंग कमांडर अभिनन्दन को पाकिस्तानी सेना ने उस समय उन्हें हिरासत में ले कर घोर यातनाये दी। जब भारत का परमवीर योद्धा पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ 16 को विध्वंश कर दिया।
इस दौरान भारत का मिग 21 भी आमने-सामने की लड़ाई में नष्ट हो गया था। इस दौरान अभिनंदन पैराशूट पहन कर कूद गए। और पकिस्तान की धरती पर उतर कर अदम्य साहस का परिचय देते हुए भारत माता की जय बोलते हुए गुप्त कागजात को चबा कर अपने पिस्टल से कई गोलिया दागे। अंत में पास स्थित एक तालाब में कूद गए जहां पाकिस्तानियों ने देश के सपूत के ऊपर प्राणघातक हमला कर के लहू-लुहान कर दिया। इसके बाद भी उनके चेहरे पर भारत माता की अप्रतिम आभा दमकती रही।
कहा कि लोकदल भारत सरकार से मांग करता है कि देश के परम बीर अभिनन्दन को सर्व प्रथम देश का सर्वोच्च सैनिक सम्मान परमवीर चक्र तथा बाद में देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न प्रदान करे।