Home प्रयागराज जगमगा उठी प्रयागनगरी

जगमगा उठी प्रयागनगरी

823
0

प्रयागराज। देवनगरी ऋषिमुनियों की धरती पर मकर संक्रांति के पूर्व की शाम रोशनी से जगमगा रही रोड, अतिक्रमण मुक्त रास्ते, सफाई से चमक रही सड़के, बहुत अच्छा लग रहा है। कभी सोचा है किसीने ? इन सब के  पीछे कितना अथक परिश्रम किया गया ? प्रयागनगरी के सुंदरीकरण और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जुगत में इन बहादुर अधिकारीयो एवं कर्मचारीयो के रातदिन के प्रयास सम्मिलित है।

जब श्रद्धालुओं और प्रवासी पर्यटक, संतजन आम जनता अपने स्वजन से इस विचार-विमर्श मे लगे थे कि कुम्भ कब आएंगे ? तब नगर निगम प्रयागराज के वीर सपूत आप के स्वागत के लिऐ अपने स्वजन से दूर बिना रुके बिना थके आप के आगमन के पूर्व अपने अथक प्रयास से चाक-चौबंद व्यवस्था देने के लिए अपने परिवार से दूर प्रशासन अधिकारी पर्यावरण उड्डयन निरीक्षक अधिकारी मनोज यादव के अथक प्रयास से और उनकी पूरी टीम ने प्रयागराज के सुंदरीकरन की व्यवस्था में जुटकर अहम भूमिका निभाएं है।

आज प्रयागनगरी में अतिक्रमण से दूर साफ-स्वच्छ और चौड़ी सड़के नज़र आ रही है। मनोज यादव ने  विरोध सहते हुए भी पूरा प्रयाग राज का अतिक्रमण हटाया। जिससे श्रद्धालुओं, सन्तजनों, प्रवासी, भारतीयों को तनिक भी तकलीफ न हो। आज विश्व के सबसे बड़े मानव मिलाप के आयोजन से सुन्दर रोड अप्रतिम व्यवस्था के कारण जगमगा रहा है प्रयागराज। श्रद्धालुओं, सन्तजनों, विश्वजन, के स्वागत मे अपलक नयन बिछाये पूरा नगर निगम परिवार शासन प्रशासन खड़ा है।

नगर निगम के दस्ते ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण निरीक्षक मनोज यादव के मौजुदगी में प्रयागराज मेला के आस-पास लगे दारागंज, कच्ची सड़क, बक्शी बांध, अतिक्रमण खाली कराया। अवैध निर्माण को भी ध्वस्त करा दिया। अभियान के दौरान दस्ते ने 274 निर्माण ध्वस्त किए। निरंजनी अखाड़े के आस-पास के अवैध कब्जे को पूरी तरह से खाली कराया।

मनोज यादव ने अपनी मौजूदगी में योगी सरकार के सहयोग में अहम भूमिका निभाकर जगमगाती प्रयाग नगरी में एक योग्य अधिकारी होने का परिचय सरकार को दिया।

Leave a Reply