एलआईसी एमडीआरटी योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए जाहिद बेग का प्रथम स्थान
भदोही।भारतीय जीवन बिमा निगम शाखा भदोही के अभिकर्ता व समाजिक कार्यकर्त्ता, पूर्व विधायक जाहिद जमाल बेग को व्यवसाय के प्रतिष्ठा परक योजना मिलियन डालर राउण्ड टेबुल एमडीआरटी के अहर्ता जून माह में ही पूरा करने के लिए शाखा में प्रथम व मंडल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।शाखा की ओर अमरीका में आयोजित वैश्विक एमडीआरटी सम्मेलन में नामित भी किया गया है।शाखा प्रबंधक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि एमडीआरटी योजना का लक्ष्य वर्ष भर का होता है।6 माह में ही अहर्ता पूरा कर अभिकर्ता ने शाखा के साथ मंडल का भी गौरव बढाया है।जाहिद बेग के कार्यकुशलता व उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निगम द्वारा अमरीका में आयोजित एमडीआरटी सम्मेलन में नामित भी किया गया है।प्रबंधक ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य व प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अभिकर्ता को समारोह आयोजित कर स्वागत किया जायेगा।ज्ञात हो की बीमा अभिकर्ता जाहिद बेग वैसे तो सपा में सक्रीय रह कर जनसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे है।2012 में भदोही से विधायक भी निर्वाचित हुए थे।और अपने कार्यकाल में कई परियोजनाओ से भदोही को सुसज्जित भी किया जिसमे इंदिरामिल फ्लाई ओवर जिसका लाभ जनता ले रही है।विश्व स्तरी एक्सपो मार्ट जो बन कर भदोही के सम्मान में चार चांद लगा रही है। जाहिद जमाल बेग को पूरे भदोही में हर दिल अजीज के नाम से जाना जाता है।इस सम्बन्ध में जाहिद जमाल बेग ने प्रथम स्थान प्राप्त करने लिए शाखा के एखलाक अंसारी को श्रेय दिया।