Home जौनपुर जौनपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्जनपदीय शातिर चोर

जौनपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्जनपदीय शातिर चोर

842
0

जौनपुर। खुटहन पुलिस ने अंतर्जनपदीय एक शातिर चोर को सोमवार की दोपहर मरहट पुलिया पर चोरी की बोलेरो के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपित के विरुद्ध आजमगढ़ जिले के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।

क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने पकड़े गये शातिर चोर को मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया कि सोमवार की दोपहर थानाध्यक्ष दुर्गेश्वर मिश्र को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की बोलेरो के साथ एक सख्श मरहट नहर की पुलिया पर खड़ा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सक्रिय हो गये। बिना समय गवांए उप निरीक्षक नकी हैदर रिजवी, हेड कांस्टेबल शशिकांत यादव, धनई प्रसाद, कांस्टेबल छट्ठू यादव, कर्मवीर यादव, त्रिगुण कुमार और रविशंकर यादव के साथ मौके पर पहुंच कर आरोपित को दबोच लिया। पूछ-ताछ में उसने अपना नाम करिया उर्फ अब्दुल जैश पुत्र कयूम निवासी बक्कसपुर थाना बरदह आजमगढ़ बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।

आरोपित ने यह भी बताया कि उसके पास बरामद बोलेरो चोरी की है। उसने यह बोलेरो गत वर्ष 22 अप्रैल की रात्रि वाराणसी जिले के हरहुआ भटौली से चोरी की थी। जिसका रजिस्ट्रेशन नं. और प्लेट नं. बदलकर आपराधिक गतिविधियों और व्यक्तिगत प्रयोग में ला रहा था। आजमगढ़ की पुलिस को पकड़े गये आरोपित की तलाश थी।

Leave a Reply