मुंबई। सायन (पूर्व)स्थित जोगलेकर वाड़ी मनपा शाला सभागृह में संस्कृति संवर्धन मंच द्वारा मनपा के आदर्श शिक्षक जीतेंद्र प्रताप सिंह का सेवा संपूर्ति अभिनंदन समारोह मनपा शालाओं के पूर्व अधीक्षक रामचंद्र पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री जीतेंद्र प्रताप सिंह एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती मीरा सिंह के साथ ही उनकी माताजी श्रीमती उमराजी देवी राम सेवक सिंह का भव्य सत्कार किया गया।
समारोह में अतिथियों के रूप में महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के डॉ.शीतला प्रसाद दुबे, उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती जय श्री यादव, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रामहित यादव, प्रशासनिक अधिकारी किसन केकरे, श्रीमती सीमा चतुर्वेदी तथा शिक्षा निरीक्षक जगदीश गायकवाड़ आदि उपस्थित थे।
समारोह में श्री सिंह को चाहने वाले हजारों शिक्षक, समाज सेवी, साहित्यकार उपस्थित थे। सभी ने श्री सिंह को शिक्षा जगत का आदर्श माना। अतिथियों का स्वागत उपेंद्र राय, संचालन महाराष्ट्र राज्य पुरस्कृत आदर्श शिक्षिका श्रीमती पूर्णिमा पांडेय, आभार आलोक प्रताप सिंह ने व्यक्त किया। शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव, हृदय नारायन सिंह, अभिनेश सिंह, मोहित सिंह, समाजसेवी मंगला शुक्ला, जैसे उनके निवास स्थान के परिसर के लोगों ने सत्कारमूर्ति के सेवानिवृत्ति के पश्चात सुखमय जीवन की कामना करते हुए उन्हें समाज का आधार स्तंभ बताया।