Home मिर्जापुर जन जागरण अभियान से समाज में जागरुकता आएगी-राजेश नारायण तिवारी

जन जागरण अभियान से समाज में जागरुकता आएगी-राजेश नारायण तिवारी

रिपोर्ट: रामलाल साहनी

मिर्जापुर- जनपद के जिगना क्षेत्र के गंगापुर स्थित एंटी करप्शन एण्ड क्राइम ब्यूरो आफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारम्भ किया गया।
सोमवार सुबह लगभग 11 बजे भ्रष्टाचार और अपराध विरोधी जन जागरण अभियान के तहत एंटी करप्शन एंड क्राइम ब्यूरो आफ इंडिया के ब्रांच कार्यालय का उद्घाटन राजेश नारायण तिवारी जिला पंचायत सदस्य द्वारा विधि-विधान मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर किया गया। और जिला पंचायत सदस्य रमाकान्त द्वारा पदाधिकारियों का परिचय पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रधानपति दीपक पांडेय व विशिष्ठ अतिथि विजय पांडेय ग्राम प्रधान रहे।

कार्यक्रम का संचालन प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम चेहरा दयाशंकर ने किया। तत्पश्चात राजेश नारायण तिवारी ने बताया कि एंटी करप्शन एंड क्राइम ब्यूरो आफ इंडिया द्वारा इस भ्रष्टाचार और अपराध विरोधी जन जागरण अभियान से लोगों व युवा वर्ग में एक जागरूकता आयेगी। और समाज में भ्रष्टाचार के प्रति अंकुश लगेगा।

इस अवसर पर मैनेजमेंट कमेटी लखनऊ से आए डॉ० आर० के० विश्वकर्मा डायरेक्टर, सुरेंद्र कुमार उप डायरेक्टर, आनन्द कुमार विश्वकर्मा सेक्रेटरी, जसवन्त मीडिया सेल ऑल इंडिया, के अलावा जनपद से सुरेश कुमार शर्मा डायरेक्टर मिर्जापुर, अबरार अली डिप्टी डायरेक्टर के अलावा शमशेर अली, इन्द्रकान्त मिश्र, शिव शंकर विश्वकर्मा, विजय शंकर विश्वकर्मा, शीतला प्रसाद, कृपा शंकर यादव, देवेंद्र कुमार दुबे, दिपक विश्वकर्मा, शमिम, संजय चौरसिया, रबि सेठ के अलावा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply