मुंबई। मुंबई शिक्षण विभाग द्वारा अपने छात्रों को पाठ्य पुस्तकें मिले और उन्हें शिक्षण मिले इसके लिए शिक्षणाधिकारी महेश पालकर,उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती ममता राव,अधीक्षक बाल सराफ, शिक्षण निरीक्षक श्रीमती ख्रिस्तना डायस, विजय जाधव,श्रीमती नसरीन खान, विश्वास रोकडे के नेतृत्व में स्कूलों की गुणवता बढ़े, कोरोना का भय कम हो इसके लिए स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती प्रेमा किसन महाडिक शिक्षकों में राहुल जगधाने, रामचंद्र जाधव, मानसी दोरगे, इलियास खान, जोरी, राजपूत, श्रीमती हजारा, आलिया, वाणी, श्री साठे, ठाकरे, मुज्जमिल आदि शिक्षकों ने अपने स्कूल परिसर के छात्रों के घर जाकर कोरोना से संबंधित सुरक्षा एवं आनलाइन शिक्षण संबंधी जनजागृति की जिसमें छात्रों के साथ ही उनके माता-पिता का भी मार्गदर्शन किया गया।