भायंदर: मकर संक्रांति धरती से जुड़ा त्यौहार है। यही कारण है कि मकर संक्रांति के अवसर पर आज जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों में लोगों ने गुड, चूड़ा, दही,खिचड़ी, घुघुरी आदि का लुफ्त उठाया। भायंदर पूर्व के जेसलपार्क स्थित राहुल बंगला में भायंदर के प्रख्यात समाजसेवी पंडित लल्लन तिवारी द्वारा भव्य मकर संक्रांति समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सम्मानित वरिष्ठ नागरिक पंडित जनार्दन मिश्रा का विशेष अभिनंदन किया गया। पंडित लल्लन तिवारी ने कहा कि त्योहार हमारी आपसी एकता और सद्भावना को मजबूत करता है। वरिष्ठ साहित्यकार सुधाकर मिश्रा, डॉक्टर मुरलीधर पांडे, अवधेश नारायण मिश्रा,जटा शंकर पांडे, प्रोफेसर त्रिभुवन पाठक,पंडित उमाशंकर तिवारी, उपेंद्र पांडे , विजयनाथ मिश्रा ने भी विचार रखे कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट आर जे मिश्रा ने किया। समारोह में प्रमुख रूप से पंडित श्री नाथ तिवारी, उपेंद्र सिंह , जे एन तिवारी,डॉ राकेश मिश्रा, प्रोफेसर बी के दुबे, प्रभाकर मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, अनिल पांडे अभय राज चौबे समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।