Home भदोही जंगीगंज: घायलवस्था में गाय की सुध लिया राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा

जंगीगंज: घायलवस्था में गाय की सुध लिया राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा

545
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

जंगीगंज : (भदोही): देश में कुछ वर्षों से सड़कों पर मौत बन कर घूम रहे आवारा जानवर, विशेष रूप से परित्यक्त गौवंश, लोगों की सुरक्षा के लिए भारी खतरा बन गए हैं। अनेक स्थानों पर तो इन आवारा पशुओं का जैसे ‘कब्जा’ ही हो गया है जो रास्तों के बीचों-बीच ‘धरना’ मार कर बैठ जाते हैं व इससे वाहनों का आवागमन तक रुक जाता है। यही हाल इस भदोही जिले का है जहाँ छुट्टा पशु राष्ट्रीय राजमार्ग और ग्रामीण इलाकों में लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। सबसे ज्यादा परेशानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर छुट्टा पशुओं के कारण तमाम हादसे हो रहे हैं। इसके साथ राजमार्ग पर भी छुट्टा घूम रहे सांड़ों का आतंक है। तमाम लोग इनके हमलों का शिकार हो चुके हैं। कई लोगों की तो इन हमलों में मौत तक हो चुकी है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

इन हादसों के बावजूद जिम्मेदार अफसरों के कानों पर जूं  तक नहीं रेंग रही है। ग्रामीण इलाकों में छुट्टा पशु फसलों के लिए मुसीबत साबित हो रहे हैं। कई जिलों में किसानों को रात-रात भर जागकर फसल की रखवाली करनी पड़ रही है। किसान पहले ही तमाम तरह की दिक्कतों से जूझ रहे हैं और अब छुट्टा पशु उनके लिए नई मुसीबत बन गए हैं। कई किसानों की फसल इन छुट्टा पशुओं के कारण नष्ट हो चुकी है जिससे उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। लोगों की इस समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है। इस बाबत पूछने पर जिम्मेदार अफसर टालमटोल करने लगते हैं और कोई सटीक जवाब नहीं देते।

हमार पूर्वांचल
घायल अवस्था में पशु

गोपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगीगंज बाज़ार में पुलिस चौकी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर घायलवस्था में गाय दर्द के मारे जूझती रही। रात्रि में कही दुर्घटना में एक पैर फ्रैक्चर हो गया था । जिससे गाय चलने में असमर्थ थी  जिसका पूरे बाजार में कोई सुध लेने वाला नही था । इसी बीच राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा के अध्यक्ष अम्बरीष तिवारी के कानों में भनक पड़ी तब जाकर राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा भदोही के जिलाध्यक्ष पंडित अम्बरीष तिवारी के नेतृत्व में आज जंगीगंज बाज़ार में कल से ही घायल अवस्था में पड़ी गाय को प्रशासन से बात कर उसे व्यवस्थित स्थान पर पहुचाकर उचित इलाज का प्रबंध करने का कार्य किया।  प्रकाश शुक्ला, आदर्श तिवारी, अवनीश तिवारी, रौनक चौबे, अंकित सिंह, सूरज शुक्ला, अक्षय कुमार, ऋषभ चौबे ,अंकित शुक्ला, शनि शुक्ला सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply