जनपद जौनपुर के पुर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ शनिवार को किसान युनियन के नेता राजीव गुप्ता के तहरीर पर लखनऊ के जानकीपुरम थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। राजीव गुप्ता ने मीडिया को बताया कि 12 अक्टूबर को टेढी पुलिया मछली मंडी स्थित उनके कार्यालय पर कुछ लोग गाडीयों से उतरे और अपने आपको धनंजय सिंह के आदमी बताते हुये श्री सिंह से फोन द्वारा बात भी करायी। उन लोगों ने मुझसे पचास लाख रुपयों की मांग की। इस घटना की जानकारी थाने पर दी गयी परंतु कुछ भी कार्यवाही नही हुयी थी।
इसके बाद फोन नं 8918026969 से पूर्व सांसद द्वारा पचास लाख न देने पर जान से मारने की धमकी आने लगी। वही दुसरी तरफ पूर्व सांसद ने रविवार की सुबह लखनऊ के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा से मुलाकात कर अपने ऊपर दर्ज मुकदमें को निराधार बताते हुये मामले की पुन:जॉच कराने के लिए लिखित पत्र दिया है।
श्री सिंह के ने लिखित रूप मे बताया कि राजीव गुप्ता स्वयं एक हिस्ट्रीशीटर है और पंजीकृत भूमाफिया है। इसने कुछ तथाकथित भूमाफिया और प्रापर्टी डीलरो से मिलकर अवैध तरीके से जबरन, सरकारी भुमि एवं गरीब किसानो की भुमि पर कब्जा कर बेंचा है और फर्जी कूटरचित अभिलेखो के द्वारा सरकारी कर्मचारियों के माध्यम से आमरा एक्सप्रेस वे में अधिग्रहित भूमि का 4 बीघे की जगह 16 बीघे का मुआवजा लिया है जिसके संदर्भ में मुझे कोई जानकारी नही है।