भदोही । हाथो में पानी की पाइप लिए ये मजदूर नही बल्कि भदोही के मशहूर गायक राजेश परदेशी है।नगरपालिका परिषद गोपीगंज द्वारा वार्ड नं0 3 बाबा बड़े शिव मंदिर के पीछे लाखो लाख रुपये के बजट द्वारा एक सप्ताह से हो रहे नाले के निर्माण में बार बार ठेकेदार को तराई के लिए कहने के बाद भी जब तराई की व्यवस्था न करते हुए सरकारी काम के नाम पर जैसे तैसे निर्माण को देख गायक राजेश परदेशी स्वयं अकेले पाइप और पानी की व्यवस्था कर तराई देने लगे तो लोग दंग रह गए देखते देखते करवा बढ़ता गया कुछ लोग भी सहयोग करने को आगे आ गए जबकि ये कार्य नगरपालिका परिषद गोपीगंज के कर्मचारियों व ठेकेदारों का है। की निर्माण मानक के अनुसार कराते हुए समय समय पर तराई भी कराई जाय। परन्तु देख रेख के अभाव में सरकार द्वारा लाखो रुपये से कराए गए कार्य कुछ ही दिनों में ध्वस्त हो जाते है। परदेशी ने कहा कार्य सरकारी हो या प्राइवेट मानक को सदैव ध्यान में रखकर होना चाहिए सरकारी कार्यो में भी लोगो को बढ़चढ कर सहयोग करना चाहिए क्योंकि अच्छे कार्यों से ही राष्ट्र का निर्माण होता है।सरकारी बजट भी समस्त देशवासियों के टेक्स का पैसा होता। इस मौके पर ड्रा0 आर0 के0 विंद, शास्त्री जी जितेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।