जौनपुर जिले के पुलिस विभाग में उस समय खलबली म गयी जब एक इनामियां बदमाश सोमवार की भोर में थाने से फरार हो गया। इनामियां अपराधी को गिरफ्त में लेने के लिये पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया किन्तु अभी तक बदमाश का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना अन्तर्गत सखैला गांव का रहने वाले सतीश गौतम को पुलिस ने शनिवार की रात गोड़हरा पुलिया से गिरफ्तार किया था। उसके ऊपर हत्या का प्रयास समेत कई मुकदमें हैं। बताया जाता है कि पिछले वर्ष कुकुहा गाव आई बरात में जयमाल के दौरान दूल्हे को सतीश ने ही अपने मित्र के साथ मिलकर गोली मारी थी। इसके आलावा सतीश पर गैंगेस्टर भी लगाया गया है।
जरायम की दुनिया में उसकी सक्रियता देख पुलिस ने उसके ऊपर पांच हजार का इनाम घोषित कर दिया। इसके बाद उसकी तलाश में टीम को लगा दिया गया। शनिवार को आखिरकार पुलिस को सफलता मिल भी गई। मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया। तब से पूछताछ के दौरान उसे थाने में ही रखा गया था। भोर में मौका देख वह पुलिस वालों को चकमा देकर थाने से निकल भागा। सुबह जानकारी हुई तो थानेदार सकते में आ गए। आलाधिकारियों को जानकारी दी गई तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में केराकत सर्किल के सभी थानों के प्रभारियों सहित समीपस्थ थानों के प्रभारी चेकिंग करने में जुट गए। क्राइम ब्राच की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।