डिग्री कालेज, बस अड्डा, मॉडल स्कूल, हेल्थ एटीएम सहित अन्य विकास कार्यों से चमकेगा मड़ियाहूं
मड़ियाहूं। विधानसभा के अपना दल विधायक डा. आरके पटेल की विकास के प्रति दूरदर्शी और सकारात्मक सोच के चलते वर्षों से उपेक्षित पड़े मड़ियाहूं में विकास की नई गाथा लिखी जाने लगी है। आवागमन की त्रासदी कई वर्षों से झेल रहे जौनपुर और भदोही के लोगों को 600 करोड़ की सौगात से जौनपुर— भदोही फोरलेन मार्ग बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की 71 सड़कों के मरम्मत और चौड़ीकरण का प्रस्ताव भी पास हो गया है।
बता दें कि भदोही— जौनपुर मार्ग की हालत कई वर्षों से खस्ता पड़ी हुई है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। तीन वर्ष पूर्व इस मार्ग के बनने का प्रस्ताव भी पास होने की खबर थी किन्तु राजनीतिक वैमनस्यता के चलते काम शुरू नहीं हो पाया था। पर्यावरण की मंजूरी न मिलने के कारण सड़क बनाने का कार्य अधर में लटका हुआ था। किन्तु वर्तमान विधायक डा. आरके पटेल के चुनाव जीतने के बाद पर्यावरण की मंजूरी भी मिल गई। जिस पर कार्य करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। हालांकि इसका श्रेय डा. पटेल लेने से इनकार करते हैं।
डा. पटेल का कहना है कि जिस विश्वास के साथ जनता ने उन्हें प्रदेश के सदन में भेजा है। उस विश्वास पर खरा उतरना उनकी प्राथमिकता है। राजनीति जनसेवा के लिये होनी चाहिये। यदि आपसी द्वन्द और राजनीति के चलते जनता का नुकसान हो रहा हो तो ऐसी राजनीति से दूर रहना ही श्रेयस्कर होगा। डा. पटेल ने बताया कि उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की 71 सड़कों की मरम्मत और उनके चौड़ीकरण का प्रस्ताव दिया गया था जो कि पारित हो गया है। शीघ्र ही इसपर काम शुरू हो जायेगा। साथ ही 75 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 14 सड़कों का निर्माण होगा। 140 करोड़ की लागत से सड़कों की मरम्मत ओर चौड़करण, 10 करोड़ की लागत से वसुई नदी पर 14 चेक डैम प्रस्तावित है। मड़ियाहूं सीएचसी पर हेल्थ एटीएम की स्थापना, विधानसभा में 35 हाई मास्क लाईट, 400 सोलर लाईट और मड़ियाहूं में डिग्री कालेज व बस अड्डा बनाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान मड़ियाहूं विधानसभा की सड़कें देखकर उन्हें बहुत तकलीफ होती थी। उनकी प्राथमिकता होगी कि कोई भी गांव संपर्क मार्ग से अछूता न रहे। गड्ढा मुक्त और साफ सुथरी सड़कें उनकी प्राथमिकता होगी। विधानसभा में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं। कहा कि जनप्रतिनिधि यदि अपने क्षेत्र की जनता को संतुष्ट न पायें तो प्रतिनिधि बनने का कोई मतलब नहीं रह जाता है। विधायक ने कहा कि मड़ियाहूं में विकास के नये आयाम को स्थापित करके आदर्श विधानसभा बनाना उनका लक्ष्य है।