Home जौनपुर जौनपुर के डीएम एसपी ने की शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील

जौनपुर के डीएम एसपी ने की शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील

447
0

जौनपुर। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर पिछले शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है। जुमा की नमाज से एक दिन पहले गुरुवार को जिला प्रशासन खेतासराय में मुस्लिम धर्मगुरुओं और बुद्धिजीवियों से मिलकर उन्हें सीएए के बारे में जानकारी दी। और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

डीएम दिनेश कुमार सिंह और एसपी अशोक कुमार दोपहर साढ़े बारह बजे कस्बा के मदरसा एजाजुल उलूम में पहुंचे। यहां मदरसा के नाजिम सैयद ताहिर, मौलाना खालिद मिस्बाही और मौलाना सेराज, चेयरमैन वसीम अहमद, मो.असलम व अन्य प्रबुद्धजनों के साथ बैठक करके डीएम ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि यह कानून किसी भी भारतीय हिन्दू, मुसलमान आदि को प्रभावित नहीं करेगा। यह कानून सिर्फ नागरिकता देने के लिए है। किसी की नागरिकता छीनने का अधिकार इस कानून में नहीं है। लोगों को अफवाहों से दूर रहने की आपील की।

इस दौरान डीएम ने मदरसे के छात्र एहतेशाम, शाह आलम और सैफ से नात सुनकर उनकी तारीफ की। डीएम के पूछने पर मदरसे के बच्चों ने बताया शांति में फायदा है। अशांति पैदा करने के वे पक्षधर नहीं हैं। इससे आपसी सौहार्द बिगड़ता है। इससे पहले डीएम और एसपी वरिष्ठ चिकित्सक डा.ओसामा से उनकी क्लीनिक में मिले। यहां आधे घण्टे तक चली वार्ता के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। डीएम ने इससे पहले खेतासराय में शांति व्यवस्था में सहयोग करने की सभी के प्रति आभार जताया। और भविष्य में भी इसी तरह आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपेक्षा की। इसी मौके पर क्षेत्राधिकार अजय कुमार श्रीवास्तव, ईओ अमित कुमार, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply