Home जौनपुर जौनपुर के इस विद्यालय में हुआ हाइकोर्ट के आदेश पर चुनाव

जौनपुर के इस विद्यालय में हुआ हाइकोर्ट के आदेश पर चुनाव

1294
0
सुभाषचंद्र यादव का निर्विरोध चयन हुआ

सुभाषचंद्र यादव बने निर्विरोध कालेज के प्रबंधक

जौनपुर।  वर्षों से चल रहा बृजेश इंटर कॉलेज गुलालपुर के प्रबंध समिति विवाद आखिरकार खत्म हो गया। रविवार को हाईकोर्ट कोर्ट के निर्देश पर कालेज के प्रबंध समिति का चुनाव प्रशासनिक अधिकारी मंजूलता वर्मा और पर्यवेक्षक उषा देवी की देखरेख में कराया गया। जिसमें कुकुड़ीपुर सैदपुर निवासी सुभाषचंद्र यादव का प्रबंधक पद पर निर्विरोध चयन हुआ। प्रबंधक बनते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी।
सराख्वाजा क्षेत्र के गुलालपुर स्थित बृजेश इंटर कॉलेज के प्रबंध समिति का 12 वर्षों से इलाहाबाद हाईकोर्ट में विवाद चल रहा था। कॉलेज की सभी कार्य प्रक्रिया शिक्षा प्रशासन के हाथ में चला गया था। जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुनः चुनाव कराने का सख्त निर्देश दिया। हाईकोर्ट के आदेश पर प्रबंध समिति का चुनाव प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में रविवार को कॉलेज परिसर में संपन्न कराया गया। दो घंटे चले इस चुनाव प्रक्रिया में प्रबंध समिति का चयन हुआ। इस दौरान विरोधी पक्ष से किसी ने नामांकन नहीं किया।चुनाव अधिकारी ने समय सीमा समाप्त होने के बाद नामांकन के आधार पर निर्विरोध निर्वाचन पदों की घोषणा की। प्रबंधक पद पर सुभाष चंद यादव का निर्विरोध चयन हुआ। जबकि मुरलीधर का अध्यक्ष, चितबहाल का उपाध्यक्ष, रविशंकर यादव उप प्रबंधक, राजमणि यादव का कोषाध्यक्ष पर चयन हुआ। इसी प्रकार राजेंद्र सिंह, श्रीराम यादव, जंगबहादुर, महेंद्र कुमार, प्रदीप अस्थाना, राम आसरे यादव और पारसनाथ का सदस्य के लिए चयन हुआ। चुनाव संचालन प्रधानाचार्य डॉ.जेपी सिंह ने किया। इस मौके पर लक्ष्मी शंकर एडवोकेट, लालचंद्र यादव “लाले” डॉ.जितेन्द्र कुमार यादव, विवेक यादव, बाकेलाल, वीरेन्द्र यादव, शिवकुमार सिंह, राजेश यादव, अशोक कुमार, रामनयन, कमलेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply