जौनपुर : पुलिस अधीक्षक डीपी सिंह के निर्देश पर बदमाशों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शाहगंज कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की रात अलग-अलग स्थानों से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों बदमाशों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों का चालान बुधवार को न्यायालय भेज दिया।
शाहगंज के पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव के अनुसार बड़ागांव निवासी जुबेर पुत्र इब्राहिम और शहजादे पुत्र मुर्तजा पर सरपतहां थाने में गोवध निवारण और पशु क्रूरता अधिनयम समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। दोनों पर गैंगेस्टर एक्ट भी लगा है। दोनों आरोपी बहुत दिनों से फरार चल रहे थे। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इन पर दस-दस हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित कर छापेमारी की गयी। टीम का नेतृत्व वह स्वयं कर रहे थे।
जिसमें जुबेर को बड़ागांव से नहर की पुलिया पर और दूसरे आरोपी शहजादे को सराय मोहिद्दीनपुर की सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद होने का पुलिस ने दावा किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक शिलतू राम, कांस्टेबल जितेंद्र पाण्डेय, रणजीत सिंह, अखिलेश सिंह, अनिल कुमार, सूरज सोनकर, शैलेन्द्र यादव अन्य रहे।