Home जौनपुर जौनपुर के इन स्कूलों में यातायात सुरक्षा के प्रति छात्रों को किया...

जौनपुर के इन स्कूलों में यातायात सुरक्षा के प्रति छात्रों को किया गया जागरूक

634
0
ट्रैफिक नियमों को समझते छात्र

जौनपुर
सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के क्रम में पुलिस ने मंगलवार को दो स्कूलों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें छात्रों को यातायात नियमों से जुड़ी जानकारी दी गयी। और सड़क सुरक्षा जनजागृति लाने के लिए एनसीसी कैडेट्स से सहयोग की अपील की गयी।
खेतासराय थाने के प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा पहले सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली पहुंचे। यहां छात्रों को
सड़क सुरक्षा चिन्ह, सुरक्षित वाहन संचालन, सड़क पर पैदल चलने, ट्रेफिक लाइट का उपयोग, ट्रेफिक पुलिस के सिग्नल, रोड साइन, जिसमें सावधानी एवं चेतावनी देने वाले चिन्हों तथा सुरक्षित वाहन संचालन में हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग एवं लाइसेंस की अनिवार्यता के साथ लाइसेंस प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों एवं बचाव के उपायों पर भी प्रकाश डाला। और आवश्यकतानुसार एनसीसी कैडेट्स को विशेष रूप से यातायात नियमों की जानकारी देकर उनसे सहयोग लेने की बात कही। प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने इस अभियान की सफलता के लिए हर सम्भव सहयोग करने को कहा। इस मौके पर लेफ्टिनेंट राजेश कुमार यादव, सेकेंड आफिसर विनोद कुमार मिश्र, डा.कमलेन्द्र त्रिपाठी, प्रीति सिंह, रेखा यादव, अभिलाष यादव समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
इसी प्रकार श्रीराम इण्टरमीडिएट कालेज बरंगी में भी प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रताप यादव के सहयोग से छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी।

ट्रैफिक नियमों पर चर्चा करते स्कूल के शिक्षक और प्रबंधन टीम

Leave a Reply