मुम्बई: उत्तर प्रदेश के छोटे से जिले से चलकर मुम्बई आए वरिष्ठ पत्रकार, लेखक युवा समाज सेवक अनुपम कुमार दुबे को उनके समाज सेवा की भावना व समाज मे एक कुशल व्यक्तित्व को देखते हुए अखिल ब्राह्मण विकास प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश रामयज्ञ पाण्डेय ने उन्हें संगठन का राष्ट्रीय पर्वेक्षक नियुक्त किए। इस नियुक्ति से ब्राह्मण समाज की तरफ से शुभकामनाओं का तांता लग गया।
इस नियुक्ति के बाद श्री दूबे से बात करने पर उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज हमारा परिवार है और इस परिवार के एकता, अखण्डता,शसक्तीकरण, शिक्षा आदि विषयों पर संगठन कार्यरत है जिससे जुड़कर अपने ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए सदैव अग्रसर रहुगा। दूबे जी ने संगठन के अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अखिल ब्राह्मण विकास प्रतिष्ठान के ब्राह्मण समाज की एकता,शिक्षा,उत्थान के लिए बढ़ते निरन्तर कदम के लिए सबका आभार हुए मै आप सभी को अतुल्य धन्यवाद प्रेषित करना चाहता हूँ, कि आज आप सभी के स्नेहातिरेक के फलस्वरूप मुझे राष्ट्रीय पर्वेक्षक नियुक्त किया गया है। मै आप सभी का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूँ कि आपने मुझे अतिरिक्त स्नेह व अपने ब्राह्मण समाज के सेवा करने का सुअवसर दिया।
एक राष्ट्रीय पर्वेक्षक के पद को मजहब पद और प्रतिष्ठा का विषय न समझ कर इसे मै सीधे एक बड़े दायित्व के रूप मे लेता हूँ इसे आप सभी के आशाओं व अपेक्षाओं के अनुरूप निभाने का प्रयास करूंगा। आप सभी का समाज के प्रति साथ व सहयोग का अपेक्षा करता हूँ।