Home जौनपुर जौनपुर में बदमाशों ने हीरा कारोबारी को गोली मारकर 1.70 करोड़ लूटे

जौनपुर में बदमाशों ने हीरा कारोबारी को गोली मारकर 1.70 करोड़ लूटे

587
0
हमार पूर्वांचल
हीरा कारोबारी नागेश दुबे घायल अवस्था में

जौनपुर : जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के शिव गुलामगंज बाजार के पास बुधवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने हीरा व्यवसायी को गोली मारकर उनके पास से 1 करोड़ 70 लाख रूपये का हीरा और गहने लूट कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हीरा व्यवसायी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहा हालत नाजुक देख डाक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वारदात की इस बड़ी घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर जिले के आला अधिकारी पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए।

मिली जानकारी के अनुसार बक्सा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी नागेश दुबे की रायबरेली और लखनऊ में मानिक चंद ज्वैलर्स नामक दुकान है। उनका बड़े पैमाने पर सोने चांदी के गहने और हीरा का कारोबार है। गहनों और हिरो की सप्लाई करने वह अपनी कार से बुधवार को वाराणसी गये थे। वहां से लौटते समय जौनपुर में दो व्यापरियों को आभूषण देने के बाद वह अपने पैतृक गांव सुल्तानपुर जा रहे थे। रात्रि साढ़े दस बजे के करीब वह जैसे ही शिव गुलामगंज बाजार से अपने गांव की तरह मुड़े थे कि पीछे से मोटरसाइकिल से पहुंचे तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनके गाड़ी में टक्कर मार दी। कार रुकते ही बदमाशों ने हीरा कारोबारी  नागेश दुबे को को गोली मार दी। और कार में रखा 1 करोड़ 70 लाख मूल्य के हीरा और गहने लेकर फरार हो गए। नागेश दुबे के पास अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर भी थी। लेकिन बदमाशों ने उन्हें अपना पिस्टल निकालने का मौका ही नहीं दिया। और घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले। गोली से घायल नागेश दुबे की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे गये। और पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी।

Leave a Reply