जौनपुर। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अब स्कूलों के शिक्षक भी आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गये हैं। बुधवार को स्कूल कार्य बहिष्कार कर जिले के सभी स्कूलों के शिक्षक अपने-अपने ब्लाक कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये। और जमकर प्रदर्शन किये। वक्ताओं ने कहा कि जबतक सरकार एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरने प्रर्दशन में ब्लाक के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा कॉलेजके शिक्षकों ने भी शामिल होकर धरने को मजबूती प्रदान किया। शिक्षकों का यह धरना प्रदर्शन 21 फरवरी तक अनवरत चलता रहेगा। इस बीच सरकार से कोई वार्ता सार्थक नहीं हुई तो उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
अध्यक्षता अनीता गुप्ता तथा संचालन प्रशांत कुमार मिश्र ने किया। धरना प्रदर्शन में डा.सभाजीत यादव, उमेशचंद्र पाठक, अशोक कुमार मौर्य, यशवंत सिंह, कैलाश नाथ यादव, धर्मेंद्र सिंह, प्रमोद शुक्ल, अर्चना गुप्ता, रीना गुप्ता, प्रियंका शर्मा, ज्योति सिंह समेत शाहगंज ब्लाक के सभी शिक्षक शामिल रहे। वहीं केराकत, मड़ियाहूं, बदलापुर, मछलीशहर तहसील के सभी स्कूलों के शिक्षकों और ब्लाककर्मियों ने अपने-अपने ब्लाक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया।