जौनपुर जिले के शाहगंज क्षेत्र में भैंस चोरी करने गये चोर को परिजनों ने पकड़कर जमकर धुन दिया। इस दौरान अन्य पशु तस्कर भागने में सफल रहे, जबकि ग्रामीणों ने एक तस्कर को पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार निर्मला देवी पत्नी स्वर्गीय धरमू राम यादव, ग्राम चौकिया ,गुरैनी ,थाना खेतासराय, शाहगंज जनपद जौनपुर के रहने वाली हैं इनकी भैंस भोर में चोर उठा ले गए। परिवार वालों को कुछ शक हुआ तो घर के बाहर निकल कर देखा कि एक भैंस नहीं है। उनके लड़के लल्लन यादव ,गुलाब यादव, मूलचंद यादव और परिवार के सदस्य इधर-उधर तलाशने लगे कि कहीं वह छुड़ाकर चली तो नहीं गई उनका एक लड़का गुलाब यादव मेन रोड सड़क के किनारे बैठा था कि अचानक एक पिकअप फिर आ गई। उसमें से 3 चोर उतर कर फिर और भैंस चुराने की योजना बना कर भैंस खूटे से खोलने लगे। तभी गुलाब यादव चिल्लाने लगा और घर के परिवार वालों ने मिलकर तीन चोर को भोर में लगभग चार बजे के करीब पकड़ लिए और बाकी चोर पिकअप से ईट-पत्थर चलाते हुए भागने में सफल रहे।
रात के अंधेरे की वजह से पिक अप का नंबर पलेट सही ढंग से दिखाई नहीं दिया। तीनों चोर को अपना नाम पूछने पर बताया कि हमारा नाम तुल्ला पुत्र इसहाक नदौली कलापुर /दूसरा मो० इमरान पुत्र निसार अहमद गरौठन/ साबान पुत्र पप्पू ग्राम गरोठन के रहने वाले हैं इन लोगों का सिर्फ यही काम है कि दिन में पता लगाना रात में गिरोह के साथ मिलकर चोरी करना सुबह लगभग 7:00 या 7:30 बजे 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया गया फिर थोड़ी देर के बाद खेतासराय थाना अध्यक्ष महोदय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मोआएना देखकर चोरों को पकड़कर खेतासराय थाने ले गए । यह हाल है तस्करों का जिन्होंने आतंक मचा रखा है और ऐसे लोग ही भीड़ की हिंसा का शिकार बनते हैं तब चिल्लाते हैं और इनके इस कृत्य पर शासन प्रशासन न्यायपालिका में संज्ञान नहीं लिया जाता।