भदोही – पुलिस प्रशासन की सक्रियता से अपराधियों की कहीं ना कहीं जनपद भदोही में तो खैर नहीं नजर आ रही है। ऐसे ही एक ‘जीत नारायण’ को भी हराकर पुलिस टीम ने सलाखों में भेज दिया है।
गौरतलब है कि भदोही एसपी सचिन्द्र पटेल द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारीयों को कई निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में कल दिनांक 07.07.2018 को मु0अ0सं0- 177/18 धारा 379, 411,414,419,420,467,468 आईपीसी से संबंधित अभियुक्त जीत नारायण दुबे को मोटरसाइकिल नंबर यूपी 66s 1090, बजाज प्लेटिना चोरी करते हुए, रंगे हाथ पुलिस और पब्लिक के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से अन्य 02 मोटरसाईकिल भी बरामद की गई। पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पहले भी मोटरसाईकिलों की चोरी कर चुका है। पूर्व में चोरी की गयी 02 मोटरसाईकिल भी अभियुक्त के घर से बरामद की गयी। पूर्व में चोरी की गयी मोटरसाईकिलें का मुकदमा थाना सुरियावां पर 174 / 18 धारा 379 आईपीसी, मोटरसाइकिल नंबर HR 29N 2481 Hero Honda Passion Plus तथा मु0अ0सं0- 176/18 धारा 379 आईपीसी, मोटर साइकिल नंबर यूपी 66S 8137 TVS Sport पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा मोटरसाइकिल के नंबर प्लेटस बदल कर बेच दिया जाता था। अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से मोटरसाईकिलों को बरामद कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियुक्त जीत नारायण दुबे जनपद के ही मलयपुर थाना सुरियावां का निवासी है। उप निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी मय हमराही फोर्स थाना सुरियावां जनपद भदोही ने शनिवार की शाम सुरियावां गिरफ्तारी करते हुए फाटक वाली गली कस्बा से गिरफ्तार करके 03 अदद् मोटरसाईकिल (चोरी की गयी) बरामद किया है।