Home जौनपुर आभूषण लूट की घटना झूठी; दबाव बनाने के लिए की गयी थी...

आभूषण लूट की घटना झूठी; दबाव बनाने के लिए की गयी थी साजिश

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

जनपद जौनपुर के बख्शा थाना क्षेत्र के शिवगुलामगंज में 31अक्टूबर की रात गोली मारकर 1 करोड 70 लाख के आभूषण की लूट कांड का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शिवगुलामगंज बाजार में गाडी की टक्कर को लेकर हुयें वादी से विवाद में बाद बाईक सवार लोगों ने उसे गोली मार दी थी। गोली मारने वालो को सबक सिखाने के लिए घायल व्यापारी ने लूट की झूठी कहानी रची थी।
पुलिस लाईन के मनोरंजन कक्ष में पत्रकारो से वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेशपाल सिंह ने बताया कि वादी हीरा व्यवसायी नागेश दूबे पुत्र मानिकचंद दुबे निवासी सुल्तानपुर, थाना बख्शा ने बताया था कि 31 अक्टूबर को वाराणसी और जौनपुर में हीरा सप्लाई करने के बाद वह अपने गांव सुल्तानपुर जा रहा था कि रात मे लगभग दस बजे गांव के पास रोड पर पीछे से बाईक सवार दो व्यक्तियों द्वारा वाहन में टक्कर मार दी गयी और वाहन रूकने के बाद शीशा तोडकर एक करोड सत्तर लाख लूटने के संबंध में बख्शा थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया। परंतु जॉच के दौरान सही तथ्य सामने आ गया।

Leave a Reply