Home भदोही झमाझम बारिश से ठंड, गर्म कपड़े और अलाव बढ़ जाते हैं

झमाझम बारिश से ठंड, गर्म कपड़े और अलाव बढ़ जाते हैं

281
0

 

ज्ञानपुर,भदोही:-पिछले कुछ दिनों से जहां शुष्क सर्दी परेशानी का सबब बनी हुई थी, वहीं मौसम ने अब अचानक बीती रात से करवट बदली है। क्षेत्र में मंगलवार की अर्धरात्रि से शुरू हुई बारिश दूसरे दिन बुधवार को भी दिन भर रूक-रूककर बूदाबांदी जारी रही। जिससे पारा लुढ़क गया है। मौसम में शीत का प्रकोप बढ़ने से लोग अलाव व गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं।

बताते चलें कि दिसंबर माह शुरू होते ही शीत का प्रकोप बढ़ गया था। मगर, बारिश न होने के कारण शुष्क सर्दी लोगों को परेशान कर रही थी। मंगलवार की देर रात अचानक मौसम ने करवट बदला और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। पूरी रात थम-थमकर बारिश जारी रही। इससे बुद्धवार की सुबह कंपकपाती सर्दी के साथ दिन की शुरुआत हुई। सुबह के समय तेज हवाओं के बाद कुछ समय के लिए बारिश थमी रही। मगर, दिनभर आसमान में बादल छाये रहे।ठंड के चलते जनजीवन थम सा गया।
इन दिनों सर्दी के बीच दिन में धूप निकलने के कारण लोग हाफ स्वेटर या जैकेट में ही नजर आ रहे थे, लेकिन बुद्धवार को नजारा बदला हुआ था। लोगों ने सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लिया। सर्दी का असर बाजार पर भी देखने को मिला। बाजार में सामान्य दिनों की अपेक्षा कम भीड़ दिखी। जनपद के बाजार भी मौसम के बदले मिजाज के कारण कुछ देर से खुले। बरसात के कारण कामकाज न होने से बाजार में गाड़ी मजदूरी करने वाले कामगार ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए। लोगों ने अपने कार्यालय प्रतिष्ठानों व घरों में रूम हीटर आदि लगाकर ठंड से बचाव किया।

मौसम में ठंडी, गर्म कपड़ों के बाजार में गर्मी

मौसम का मिजाज बदलते ही मंद गति से कारोबार कर रहे गर्म कपड़ों के बाजार ने तेजी पकड़ ली। गर्म कपड़ों के बाजार व कारोबार में अचानक गर्माहट आ गई है। सर्द हवाओं से बचने के लिए लोगों ने जैकेट, स्वेटर, टोपी, शॉल और गर्म दस्तानों की खरीद की।

Leave a Reply