Home मुंबई अर्द्बांग स्वर के राग पर झूमा कल्याण, लगा भदोहीवासियो का भी जमावाडा 

अर्द्बांग स्वर के राग पर झूमा कल्याण, लगा भदोहीवासियो का भी जमावाडा 

विठ्ठलवाङी । पूर्व के टाटा काँलोनी के सामने के पुल से आगे की तरफ दुर्गा काँलोनी परिसर के तरफ से ३ मार्च को महाशिवरात्री पर्व की पूर्व संध्या पर आयोजित मिश्रा डेयरी फार्म के उदघाटन के शुभ अवसर पर शाम ६ बजे से पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया था।

जिसकी शुरूवात भदोही जिले के ही विद्वान पंडित आदरणीय श्री श्री भोले बाबा के मुखारबिन्दु से हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुई। तत्पश्चात माईक संभालें वही मानस म्यूजिकल ग्रूप वाले कैलाशनगर के कलाकारगण जो अपनी गायन -वादन की कलाओं से श्रोताजनो को मंत्रमुग्ध कर देतें है।

बता दें कि सुंदरकांड पाठ के समापन होते ही सैकडों की तादाद में जुटी भीड से देवीगीत एवं भगवान शिव के भजन की फरमाईशें आने लगी जिस क्रम में गायक दिनेश मिश्र द्वारा विन्धयांचल वाली मैयाँ का दरबार सुहाना लगता है सुनाने के बाद से ही उपस्थित श्रोताजनो के पैर थिरकने लगे।

जिसके बाद शुरू हुआ अर्द्बांग स्वर का वह राग

 

॥ ‘इत हरि हरि, उत है हर हर। एक मथुरा में एक काशी में ..२
इक मुरली बजावें वृन्दावन में, इक डमरू बजावे कैलाश शिखर ।। इत हरि हरि, उत है हर हर। इक मथुरा में इक काशी मे..२

इस गाने पर थिरकते पैर झूमनें लगे। अन्य कलाकारो में नालासोपारा से आए हुए धीरज शर्मा तथा विनोद, कलवा से आए हुए प्रदीप, कल्याण पूर्व के संदीपलाल यादव, रणंजय सिंह, आर के त्रिपाठी के साथ साथ तारकनाथ मिश्रा, गुप्ता आदि ने अपनी आवाजो एवं कलाओं से महफिल में समाँ बाँध दिया।

बतातें चलें कि भदोही जिले के आए अतिथिगणो में देईपुर गाँव के मनोज तिवारी, स्व. सुबेदार तिवारी के ज्येष्ठ पुत्र तथा अभोली गांव के विनोद यादव, राष्ट्रीय स्वयं संघ के रितेश उपाध्याय उर्फ गोली उपाध्याय आदि दर्जनो से भी अधिक विशिष्ट अतिथी थे जिन सबको इतने बङे आयोजन में शामिल होने तथा उसे सफल कराने में आयोजक वकील शुक्ला एवं लक्षमीकांत शुक्ला ने आभार प्रकट किए।

Leave a Reply