वाराणसी । काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह ने भदोहिवासियों की ओर से प्रधानमंत्री जी को संबोधित पत्रक कार्यालय प्रभारी शिवचरण पाठक को सौंपा । सौपे गए पत्रक में उन्होने भदोही स्थित निर्माणाधीन जिला अस्पताल पूर्ण कर शुरू करने की मांग की ।
कहा की भदोही आप के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से महज़ 20 किलोमीटर की दूरी पर है। इस जिले को गठित हुए आज 25 वर्ष से भी अधिक हो चुके किंतु इस जिले में आज भी न तो एक जिला अस्पताल उच्च अस्तर का बन पाया और न ही एक भी विश्वविद्यलय। निर्माणाधीन अस्पताल से बी. एच. यु. की दूरी जिला अस्पताल से 58 किलोमीटर पर है। जब भी कोई दुर्घटनाग्रस्त होने पर भदोही के सरकारी अस्पताल जाने पर बस मरहमपट्टी कर उसे बी. एच. यु. या फिर मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। कितनो की तो वहाँ तक पहुँचने से पहले ही मृत्यु भो हो जाती है।
महोदय 25 वर्ष पहले जनपद भदोही का कुछ हिस्सा बनारस व कुछ हिस्सा मिर्जापुर जनपद में आता था। पर अब यह एक स्वतंत्र जनपद है साथ ही साथ भदोही का नाम कॉरपेट की वजह से विश्व प्रख्यात है। परंतु भदोहिवासी आज भी अपने जनपद में एक अदद अस्पताल के लिये जूझ रहें हैं।
विगत 15 वर्षों से जिले में एक अस्पताल बनाने कि क़वायद चल रही है। कुछ अस्तर तक बना भी है पर किसी कारणवश अभी भी वो कार्य पूर्ण नही हो पाया है। आज जब पूरा विश्व कोरोना जैसे भयंकर महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में भदोही वासी अपने इलाज के लिये किसी और जिले के अस्पताल का चक्कर लगा रहें हैं। उन्होने जिला मुख्यालय के पास निर्माणाधीन जिला अस्पताल को सर्वसुविधायुक्त कर जल्द से जल्द जनता के लिए संचालित करने की मांग की ।
सुमित सिंह ने बताया कि विगत कई दिनों से सोशल मीडिया पर जिला अस्पताल को लेकर भदोहिवासी एकमत हैं पर सिर्फ सोशल मीडिया में एकमत होने से अस्पताल नही बनेगा इसी लिए इस विषय को पत्र के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के वाराणसी जनसम्पर्क कार्यालय पर ज्ञापन सौंप जानकारी उपलब्ध कराई। कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक जी ने कहा कि हम इस पत्र को संज्ञान में लेकर स्वास्थ्य मंत्री को निर्देशित करेंगे।
इसके पहले भी काशियाना फॉउंडेशन पिछले वर्ष जनपद में विश्वविद्यालय बने तब के राज्यपाल राम नाइक जी को पत्र दिया था।आगे सुमित बताते हैं कि आत्मनिर्भर भारत माननीय प्रधानमंत्री जी ने मूल मंत्र दिया है। पर जबतक जनपद में विश्वविद्यालय व जिला अस्पताल ही नही रहेगी तब तक तो आत्मनिर्भर भारत बनने में बाधक हैं।
काशियाना फॉउंडेशन विगत चार वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य व नशामुक्तभारत अभियान चला रही है। और यह फॉउंडेशन छात्रों द्वारा गठित एक स्वयं सेवी संस्था है ।
*भदोही जिला स्थापना दिवस पर नेता और प्रशासन का भाषण*
भदोही। 30 जून 1994 को सूबे के 65वें जिले के रूप में अस्तित्व में आया भदोही आगामी 30 जून को अपना 26वां स्थापना दिवस मनाएगा। किन्तु *इस 26 वर्षीय जिले के लगभग 20 लाख लोगों को आज तक प्राथमिक सुविधाओं का भी लाभ नसीब नहीं हुआ।*
मैं जानना चाहता हूं कि जब हमारे जिले के नेता लोग 26वें स्थापना दिवस पर एकत्रित होंगे तो जनता को क्या कहेंगे?
प्रशासन जनता से क्या कहेगी?
*हे! भदोही के जन मानस हम आप के आभारी हैं और आश्चर्य चकित भी हैं कि बिना अस्पताल के आप जीवित हैं और आज इस 26वें स्थापना दिवस समारोह में सहभागी बं रहे हैं।*
*इन 26 वर्षों में आप लोगों ने ना जाने कितने अपने लोगों को चिकित्सा के अभाव में खोया है किन्तु आप सभी बधाई के पात्र हो कि इतना सब कुछ होने के बाद आज भी आप सभी पक्ष और विपक्ष, इसका और उसका के बीच में पड़े हैं। जिसके कारण मैं आज भी आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि अगले कई सालों तक आप का अस्पताल ऐसे ही लटका रहेगा।*
*आप सभी लोग अपनों की असामयिक मृत्यु पर शोक मानते हुए पक्ष – विपक्ष और इसका – उसका करते रहो, हम फिर अगले स्थापना दिवस पर मिलेंगे एक नए वादे और तारीख के साथ। जय हिन्द!!!*
ऐसे भाषण हम तब तक सुनते रहेंगे जब तक अपने हक के लिए आगे नहीं आएंगे। अत: सभी लोगों से अनुरोध है कि दलगत राजनीति से, व्यक्तिवाद के लगाव से ऊपर उठ कर एक साथ मिल कर अलख जगाना होगा।
धन्यवाद!
दिनेश तिवारी “डी के”