Home खास खबर जिला अस्पताल निर्माण के लिए जागरूकता अभियान का आगाज

जिला अस्पताल निर्माण के लिए जागरूकता अभियान का आगाज

1206
1

-सोशल मीडीया से जन जन को जगाने का होगा प्रयास

– जून से शुरू होगा हस्ताक्षर अभियान

भदोही । पिछले 11 वर्षो से निर्माणाधीन जिला अस्पताल को पूर्ण करने के लिए मुहिम का आगाज हो चुका है । अस्पताल पूर्ण होने तक यह मुहिम चलेगी और जिले के एक एक व्यक्ति को जागरूक किया जाएगा । साथ ही जून माह से हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा ।

बता दें कि जिला मुख्यालय के पास 11 वर्ष पूर्व जिला अस्पताल की आधारशिला पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा ने रखी थी । जिसका निर्माण 14 करोड़ रुपए में होना था । किन्तु अभी तक बजट बढ़ाकर 18 करोड़  रुपए खर्च कर दिया गया । इसके बावजूद भी अस्पताल पर अभी तक निर्माणाधीन होने का तमगा लगा है ।

गौरतलब हो कि भदोही को जिला घोषित हुए 26 साल बीत गए किन्तु शर्म की बात है कि जिले को अभी तक एक जिला अस्पताल तक उपलब्ध नहीं हो पाया है। भदोही में स्थित महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय और ज्ञानपुर में स्थित महाराजा चेतसिंह अस्पताल का हाल यह है कि मामूली बीमारियों में भी मरीजो को वाराणसी रेफर कर दिया जाता है । कहा कि गरीब मरीजो के सामने धक्के खाने या अपनी जान गवाने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं है । जिनके पास पैसा है वे अपना इलाज प्राइवेट अस्पतालों में करा लेते है किन्तु गरीब भगवान भरोसे बैठकर अपनी मौत का इंतजार करता है ।

अफसोसजनक बात यह है कि अस्पताल की आधारशिला रखी जाने के बाद पाँच साल समाजवादी पार्टी की सरकार रही और पिछले तीन सालों से भाजपा की सरकार है किन्तु किसी भी जनप्रतिनिधि ने जिला अस्पताल निर्माण को पूर्व करने के बारे में सार्थक प्रयास नहीं किया जो निहायत हीं शर्मनाक है । ग़रीबों के स्वास्थ्य के बारे में ना तो सपा सरकार ने सोचा और ना ही भाजपा सरकार गंभीर है । सिर्फ अस्पताल में हुए भ्रष्टाचार की जांच के नाम पर ग़रीबों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है ।

अब सोशल मीडीया के द्वारा जिला अस्पताल पूर्ण करने के लिए जागरूकता अभियान का आगाज हो चुका है और जून माह से हमार पूर्वांचल के संपादक हरीश सिंह द्वारा हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा । उन्होने सरकार से मांग किया कि अस्पताल के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच करने के पश्चात जो दोषी पाया जाए उससे खिलाफ कार्रवाई करने के साथ वसूली की जाए किन्तु अस्पताल का कार्य पूर्ण किया जाए ताकि गरीब मरीजो को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके ।

सोशल मीडीया द्वारा शुरू हुए अभियान का आगाज वरिष्ठ पत्रकार प्रभुनाथ शुक्ला,    ह्यूमन टुडे के उप संपादक व समाजसेवी पप्पू जी यादव, समाजसेवी रवीश पाण्डेय,  पत्रकार दिनेश पटेल व  संजय  श्रीवास्तव ने किया । उसके बाद इस मुहिम में सुमित सिंह -काशियाना फाउंडेशन , अंकित मिश्रा – देईपुर
कौशल पाण्डेय – सीखापुर, आदर्श त्रिपाठी, दीपक शुक्ल – सेमरा, अमित पाण्डेय – सीखापुर, संतोष गुप्ता, प्रशांतमणि तिवारी- भदराव, योगेश शुक्ल- सीखापुर , संजय पाण्डेय- सीखापुर, राकेश कुमार दुबे- परसीपुर , महेश जयसवाल – ज्ञानपुर, अनिल वर्मा – सुरियावां , प्रभुनाथ शुक्ल जी – अभिया, संजय पाण्डेय – सीखापुर , अनंत देव पाण्डेय – भदोही , हरीश सिंह – भदोही , योगेश मिश्रा – भिखारीरामपुर , दिनेश पटेल – भदोही , पंकज चौबे – ज्ञानपुर , विभाकर सिंह – चौरी, व्योमकेश चित्रवंश, संजय श्रीवास्तव- भदोही , रवीश पाण्डेय – सीखापुर , पप्पू यादव – जोरई, कौशल पाण्डेय – सीखापुर, रोहित गुप्ता – भदोही , अंकित मिश्र- देईपुर, दीपक शुक्ल – सेमरा , राम कुमार गुप्ता , पवन सिंह, कृष्ण कुमार द्विवेदी, आकाश श्रीवास्तव
अयान, आशीष विश्वकर्मा, अश्विनी पाण्डेय , सिटी लाइव
विकाश दुबे – अर्जुनपुर, सुमित सिंह – कठौता , योगेश शुक्ल -सीखापुर , प्रशांतमणि तिवारी- भदराव आदि लोग शामिल हो चुके है और कारवां बढ़ता जा रहा है ।

1 COMMENT

  1. *भदोही जिला स्थापना दिवस पर नेता और प्रशासन का भाषण*

    भदोही। 30 जून 1994 को सूबे के 65वें जिले के रूप में अस्तित्व में आया भदोही आगामी 30 जून को अपना 26वां स्थापना दिवस मनाएगा। किन्तु *इस 26 वर्षीय जिले के लगभग 20 लाख लोगों को आज तक प्राथमिक सुविधाओं का भी लाभ नसीब नहीं हुआ।*
    मैं जानना चाहता हूं कि जब हमारे जिले के नेता लोग 26वें स्थापना दिवस पर एकत्रित होंगे तो जनता को क्या कहेंगे?
    प्रशासन जनता से क्या कहेगी?

    *हे! भदोही के जन मानस हम आप के आभारी हैं और आश्चर्य चकित भी हैं कि बिना अस्पताल के आप जीवित हैं और आज इस 26वें स्थापना दिवस समारोह में सहभागी बं रहे हैं।*

    *इन 26 वर्षों में आप लोगों ने ना जाने कितने अपने लोगों को चिकित्सा के अभाव में खोया है किन्तु आप सभी बधाई के पात्र हो कि इतना सब कुछ होने के बाद आज भी आप सभी पक्ष और विपक्ष, इसका और उसका के बीच में पड़े हैं। जिसके कारण मैं आज भी आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि अगले कई सालों तक आप का अस्पताल ऐसे ही लटका रहेगा।*

    *आप सभी लोग अपनों की असामयिक मृत्यु पर शोक मानते हुए पक्ष – विपक्ष और इसका – उसका करते रहो, हम फिर अगले स्थापना दिवस पर मिलेंगे एक नए वादे और तारीख के साथ। जय हिन्द!!!*

    ऐसे भाषण हम तब तक सुनते रहेंगे जब तक अपने हक के लिए आगे नहीं आएंगे। अत: सभी लोगों से अनुरोध है कि दलगत राजनीति से, व्यक्तिवाद के लगाव से ऊपर उठ कर एक साथ मिल कर अलख जगाना होगा।

    धन्यवाद!
    दिनेश तिवारी “डी के”

Leave a Reply