Home खास खबर जिला अस्पताल की मांग को लेकर हुआ सत्याग्रह आंदोलन

जिला अस्पताल की मांग को लेकर हुआ सत्याग्रह आंदोलन

805
0

भदोही । निर्माणाधीन जिला अस्पताल को पूर्ण कराने की मांग को लेकर बुधवार को काशियाना फाउंडेशन के तत्वाधान में शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन करके सरकार से अनुरोध किया की यदि अस्पताल शीघ्र पूर्ण नहीं हुआ तो वृहद आंदोलन किया जाएगा । जिस प्रकार से महात्मा गांधी जी ने भारत को आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजो के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन किया था उसी प्रकार से भदोही का हर व्यक्ति इस आंदोलन से जुड़कर सरकार से निवेदन करेगा कि प्रधानमंत्री के स्वप्न आत्मनिर्भर भारत बनाने में भदोही को अपना जिला अस्पताल व विश्वविद्यालय की जरूरत है।
गौरतलब हो पिछले काफी दिनों से 11 वर्षो से लंबित निर्माणाधीन जिला अस्पताल को पूरा करने की मांग को लेकर सोशल मीडीया पर आवाज उठ रही हैं। इसी कड़ी में आज समाजसेवियों द्वारा अस्पताल के मुख्य द्वार पर सांकेतिक मौन उपवास और सत्याग्रह आंदोलन किया गया ।
आंदोलन के दौरान जिले में लागू धारा 144 व कोरोना महामारी के नियमो का पालन करते हुए 5 लोगों ने ही मुँह पर मास्क लगाकर आंदोलन का आगाज किया ।

इस दौरान सत्याग्रह आंदोलन के आयोजक सुमित सिंह ( संस्थापक, काशियाना फॉउंडेशन ) ने कहा कि जिला बने 26 साल हो गए किन्तु जिले को एक अस्पताल तक नहीं मिल पाया । कहा कि यह जिले का दुर्भाग्य हैं कि 11 वर्ष पूर्व शुरू हुआ अस्पताल किसी कारणवश नही बन पाया है। यह कार्यक्रम किसी एक व्यक्ति का नही है इस कार्यक्रम का नेतृत्व सम्पूर्ण भदोहीवासी कर रहें हैं । कहा ऐसे में जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा हो उस वक़्त भदोहीवासी एक अदद अस्पताल के लिए सरकार से मांग कर रहें हैं। सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस अस्पताल को सीघ्र संचालित करें। आपको ज्ञात हो कि इसके पहले भी संस्था ने माननीय प्रधानमंत्री जी के वाराणसी संसदीय कार्यालय पर अस्पताल को लेकर पत्र दिया था और प्रधानमंत्री जी को स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपील की है
वहीं समाजसेवी डा. ज्ञान मिश्रा ने कहा की भदोही कालीनों का शहर हैं और यहा कालीन बुनकरो और मजदूरो की संख्या अधिक हैं । इसके बावजूद एक सर्वसुविधा युक्त अस्पताल का ना होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा जो लोग सक्षम हैं वे अपना इलाज निजी चिकित्सालय में करा सकते हैं किन्तु गरीब कालीन मजदूर व बुनकर कहा जाएगे । उचित इलाज ना मिल पाने की दशा में ग़रीबों की मौत हो जाती हैं । लेकिन हमारे जनप्रतिनिधि इतने संवेदनहीन हो चुके हैं कि वे ग़रीबों की विवशता को भी नहीं समझ पा रहें हैं ।
सत्याग्रह आंदोलन की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी शिवशंकर सिंह और संयोजन हरीश सिंह ने किया
कार्यक्रम के दरमियान प्रवीण तिवारी जी, क्षितिज आदि लोग उपस्तिथ रहे ।

Leave a Reply