Home भदोही जोगी वीर तालाब में कूड़ा फेंकने को लेकर ईओ,सभासद में हुई तिखी...

जोगी वीर तालाब में कूड़ा फेंकने को लेकर ईओ,सभासद में हुई तिखी झड़प

718
0

 

क्राशर- कुछ महीनों पहले हुई तालाब की सफाई को फिर कूड़े से पाटने से सभासद आक्रोशित

गोपीगंज: देश के सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार जहां सारे देश में तालाबों का संरक्षण किया जा रहा है वही नगरपालिका गोपीगंज स्थित जोगी वीर तालाब में नगरपालिका द्वारा ही कूड़ा डाल कर पाटा जा रहा है। गौरतलब हो कि पूर्व में जनपद के निगरानी समिति की बैठक में भदोही सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त द्वारा गोपीगंज थाने के सामने स्थित जोगीबीर तालाब की साफ-सफाई कराने का निर्देश पालिका गोपीगंज को दिया गया था जबकि पालिका गोपीगंज के अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार भारती द्वारा तालाब में JCB के माध्यम से कुछ कुडा निकालकर दलदल होने की स्थिति से अवगत कराते हुए तालाब सफाई का कार्य रोक दिया गया वही वर्तमान समय में उसी तालाब में जहां पालिका ने कूड़ा निकालने की कार्यवाही किया था अब पालिका के कर्मी नगर का कूड़ा डाल कर तालाब को कुडे से पाट रहे हैं इस कृत्य से आक्रोशित वार्ड नंबर चौदह के सभासद अनूप कुमार जायसवाल ने आज सुबह पालिका कर्मियों को कूड़ा तालाब में डालने से रोका तो मौके पर अधिशासी अधिकारी भी पहुंच गए जहां सभासद और अधिशासी अधिकारी में तीखी बहस हुई सभासद का कहना है कि अगर पालिका द्वारा उक्त तालाब को कूड़े से पाटना ही है तो पूर्व में सफाई के नाम पर हजारों रुपए खर्च करने का क्या मतलब यह सरकारी धन का दुरुपयोग है जो कुछ माह पहले तालाब सफाई कर अधिशासी अधिकारी द्वारा खर्च दिखाया गया था। तथ्यों पर नजर डालें तो जनपद के तमाम तालाबों की सफाई का कार्य और तालाब पर अतिक्रमण हटाने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह किया जा रहा है जिस क्रम में नगरपालिका के जोगीबीर तालाब की सफाई का मामला बीते दिनों निगरानी समिति की बैठक में उठाया गया था जहां सांसद बीरेंद्र सिंह द्वारा उक्त तालाब की सफाई के निर्देश दिए गए थे के बावजूद वर्तमान समय में नगरपालिका द्वारा ही कूड़े से तालाब को पाटकर चिराग तले अंधेरा जैसी कहावत को चरितार्थ किया जा रहा है सभासद अनूप जायसवाल ने कहा कि अगर अभिलंब तालाब को कुडे से पाटने से नहीं रोका गया तो नगरपालिका गोपीगंज के खिलाफ विधिक कार्यवाही कराया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अधिशासी अधिकारी गोपीगंज की होगी इस कृत्य को लेकर स्थानीय जनमानस में भी नगरपालिका प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा गया। वही अधिशासी अधिकारी अवधेश भारती ने उक्त मामले में बताया कि तालाब को लेकर कुछ लोग राजनीति कर रहे है पालिका तालाब में कूड़े फेक नही रहा है बल्कि उच्चा अधिकारियो के निर्देश के अनुपालन में तालाब के मलबे को पिछले तीन दिनों से निकाला जा रहा है कुछ राजनीतिक लोग एक तरफ कार्य भी नही करवाने दे रहे है दूसरी तरफ गलत बयानबाजी कर रहे है। बताया कि शीघ्र ही तालाब का सुंदरीकरण करवा दिया जाएगा साथ ही नगर के जनप्रतिनिधियों से आग्रह किये की स्वच्छता अभियान के तहत सोनिया तालाब की भी साफ सफाई के अभियान में मेरे साथ सम्मिलित होकर बुधवार को श्रमदान में सहभागी बने।

Leave a Reply