मुंबई। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका शिक्षण विभाग एफ- उत्तर अन्तर्गत कोरबा मिठागर मनपा हिंदी शाला में सत्य, अहिंसा व प्रेम के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा सत्य, न्याय, व ईमादारी के प्रति समर्पित भारत देश के दूसरे पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की संयुक्त जयंती का आयोजन लोकप्रिय शिक्षणाधिकारी महेश पालकर सर के मार्ग दर्शन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिमंडल क्र- 1/ शहर की उपशिक्षणाधिकारी सम्मा श्रीमती संजीवनी एन कापसे मैडम ने किया। प्रमुख अतिथि के रूप में स्थानिक नगर सेविका श्रीमती पुष्पा कोली मैडम, तथा प्रशासकीय अधिकारी सम्मा मुख्तार झेड शाह सर ने कार्य क्रम को संबोधित किया। मार्ग दर्शक मंडल के रूप में एफ उत्तर विभाग के सभी विभाग निरीक्षक सम्मा श्री जगदीश गायकवाड सर, श्रीमती प्रीती पाटिल मैडम, इरफान शेख़ सर, कनिष्ठ पर्यवेक्षक सम्मा मधुकर माली सर ने कार्यक्रम में सहभागी समस्त विद्यार्थियों व शिक्षकों के वक्तृत्व व काव्य पाठ का मूल्यमापन व विश्लेशण किया।
ऑनलाईन सरस्वतीपूजन व दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात सरस्वती वंदना व स्वागत गीत स्वर सम्राट पूर्व मुख्या राधेश्याम पांडेयजी तथा श्री पावन कुमार शुक्ला ने प्रस्तुत किया। गाँधी तथा शास्त्री जी के स्वतन्त्रता आंदोलन के त्याग, समर्पण, दृढ़ इच्छाशक्ति, संकल्प व उद्देश्य तथा संदेश के संदर्भ में मुख्या के रूप में श्रीयुत सूर्यकांत विरकर सर अनिल कुमार द्विवेदी, श्रीमती लीलावती सिंह, श्रीमती रनबीरकौर ओबेरोय मैडम, विनोद कुमार मिश्र, विजय बहादुर यादव अरविंदकुमार पाण्डेय, जयनाथ बी यादव सर तथा शिक्षक के रूप शिक्षक सेना के उपाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह, आलोक सिंह, महापौर पुरस्कृत शिक्षक शिवपूजन पांडेय, शरद कुमार सिंह, शिव बहादुर यादव, पंचदेव मौर्या सर, देवेन्द्र मौर्या, विश्वनाथ तिवारीजी, जगदीश यादव, विजय बहादुर सिंह, लल्लन आर यादव, अरुण कमार सिंह, अजय कुमार आर पाल सर, गजानन जाधव सर, हितेश कुमार गाते सर, नवीन कारेमोरे सहित शिक्षा तथा समाज की संभ्रांत विभूतियों ने अपने मंतव्य/ काव्य पाठ प्रस्तुत कर गान्धीजी व शास्त्री जी के जयंती समारोह में चारचाँद लगाया।
इस अवसर पर मनपा शिक्षण /एफ – उत्तर विभाग के बहुतायत विद्यार्थियों ने अपने वक्तृत्व व काव्य पाठ को प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रोचक व आकर्षक बनाया। उत्तम प्रस्तुति हेतु गुणवंत वियार्थियों/ शिक्षको को प्रशस्ति प्रमाण पत्र तथा पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के कुशल आयोजन, नियोजन एवं क्रियान्वयन में लोकमंगल सेवा संघ के अध्यक्ष / उपाध्यक्ष सम्मा आर बी सिंह, मार्कंडेय एस गिरी महाराज( अध्यक्ष- एस एम सी), आनंद कुमार सिंह, उमाशंकर यादव, राम खेलावन वर्मा, स्वपनिल निकुंभ, जयनेन्द्र मरस्कोल्हे, लोकेश मोहुर्ले, विजय आप्तुरकर, श्रीमती मीना धोंगडे, श्रीमती बुसरा शैख, भरत झाम्बरे सर, प्रशांत पिन्गले सर, सुरेश वाघमारे सर का उल्लेखनीय योगदान रहा। ऑन लाईन कार्यक्रम का व्यवस्थापन, संतुलन व क्रियान्वयन तंत्र स्नेही व कुशल शिक्षक राजन राठोड सर व विभिन्न क्रिया कौशलों से विभूषित एम कॉम विद्यार्थी सूरज सिंह ने संपादित किया। कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों/ पालकों तथा शिक्षकों ने सक्रिय सहभाग लिया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का ऑनलाईन संचालन बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न तथा लेखनी व कलम के धनी, महापौर पुरस्कृत शिक्षक हवलदार सिंह ने अत्यंत ही विनम्रता व कुशलतापूर्वक सम्पन्न किया।कार्यक्रम बोधगम्य, अनुकरणीय तथा प्रशंसनीय व प्रेरणादाई रहा।