भदोही: बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाकार्याध्यक्ष धर्मेंद्र द्विवेदी ने की। तथा संचालन जिला संगठन मंत्री संजय दुबे ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के विभाग अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी संतोष दुबे ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए धरने पर बैठे स्वामी परमहंस दास जी महाराज को प्रशासन द्वारा जबरदस्ती अनशन तुड़वाने एवं घसीटते हुए घटनास्थल से उठाया गया जिसका हम सभी लोग विरोध करते हैं।
केंद्र व प्रदेश सरकार के रवैए से सभी हिंदू जनमानस आक्रोशित है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि मंदिर निर्माण की बात करने वाले लोगों पर सरकार द्वारा उत्पीड़न कराया जा रहा है, जो किसी दशा में हिंदू समाज के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। संतोष दुबे ने कहा कि इस प्रकार की कायराना हरकत करते समय भाजपा सरकार को यह समझना चाहिए कि इन्हीं पूज्य संतों के आशीर्वाद से सत्ता की सुख प्राप्ति हुई है, आज उन्हीं का हम अनादर कर रहे हैं। कांग्रेस व सपा के सरकारों ने संतों के खिलाफ ऐसा ही कदम उठाया था जो आज विनाश के कगार पर हैं, अगर भाजपा भी उनके पद चिन्हों पर चलना चाहती है तो वह दिन दूर नहीं जब भाजपा भी विनाश के कगार पर होगी।
उन्होंने कहा कि दिनांक 10/10/2018 दिन बुधवार को सभी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय ज्ञानपुर पहुंचकर पूज्य संत पर हुए प्रशासन द्वारा जाति के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय जी को दिया जाएगा। बैठक में सर्वश्री रामाकृष्ण उपाध्याय, राहुल तिवारी, सुरेश यादव, आशुतोष उपाध्याय, श्री राम राय, धर्मराज बिंद, ओम प्रकाश मिश्रा, अशोक विश्वकर्मा, सुमित पाठक, शेष धर उपाध्याय, शेरा गुप्ता आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।