Home मुंबई अंकल के नाम से मशहूर पत्रकार व स्तम्भकार फिरोज अशरफ की सड़क...

अंकल के नाम से मशहूर पत्रकार व स्तम्भकार फिरोज अशरफ की सड़क दुर्घटना में मौत से शोक

442
0

मुंबई के जोगेश्वरी में लेखक व स्तम्भकार फ़िरोज़ अशरफ की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मौत हो गयी जिससे मीडिया जगत में शोक व्याप्त है।

बताया जाता है कि शाम को फिरोज अशरफ मुम्बई के जोगेश्वरी पूर्व में स्थित अपने आवास पर लौट रहे थे। उसी दौरान सड़क किनारे चल रहे फिरोज अशरफ़ को एक अज्ञात ऑटो रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे फिरोज अशरफ गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उनकी मौत हो गयी।

फिरोज अशरफ एक जिन्दा दिल, नेक इंसान के रूप में जाना जाते थे। जो समाज के बीच अनवरत पचास साल सेवा करते रहे। उनके द्वारा लिखित “पाकिस्तानी नामा” नवभारत टाईम्स में 25-साल तक अनवरत प्रकाशित होता रहा । पाकिस्तान बिभाजन से अब तक समाज पर अपनी लेखनी से बहुत कुछ देश को बताने, यथास्थिति समाज को सुधारने का काम उनकी कलम करती रही पर आज असामायिक मौत से मीडिया समाज स्तब्ध है।

“अंकल” के नाम से प्रसिद्ध जोगेश्वरी के गरीब बच्चों तथा उनके अभिभावकों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए उन्हें शिक्षा ग्रहण करने को प्रेरित करते रहे। जो शिक्षा के महत्व को नही समझते थे अपने छोटे उम्र के बच्चों को काम करने पर मजबूर करते थे उनके अभिभावकों को समझा के उनके घर से बच्चों को निकाल कर स्कूल तक पहुचाने निशुल्क शिक्षा देने का काम करते थे “अंकल”।

फिरोज अशरफ के आकस्मिक निधन पर शोक संतप्त पत्रकारों और स्तम्भकरों ने एक शोक सभा का आयोजन किया। जहां मीडियाकर्मियों ने शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए उन्हें श्रध्दा सुमन अर्पित किए। साथ ही पुलिस द्वारा दोषी ऑटो वाले का पता नहीं लगा पाने जैसी नाकामी पर रोष भी प्रकट किया। उक्त शोक सभा मे मीडिया के बहुचर्चित चेहरे उपस्थित रहे।

Leave a Reply