Home जौनपुर पत्रकार उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज नहीं करती जौनपुर पुलिस

पत्रकार उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज नहीं करती जौनपुर पुलिस

1295
0

पत्रकार का कैमरा छीनने के मामले में महीने भर बाद भी दर्ज नहीं हुआ मुकदमा

सत्ताधारी विधायक के आगे पुलिस ने टेका घुटना

जौनपुरजिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के तिवरान गांव में लगभग 1 माह पूर्व समाचार कवरेज करने गए सी न्यूज़ के पत्रकार पंकज भूषण मिश्रा का कैमरा छीन लिए जाने के मामले में जौनपुर पुलिस आज तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। बल्कि मुकदमा दर्ज करने के बजाय सत्ताधारी विधायक के दबाव में पुलिस उल्टे पत्रकार को ही धमकी देने लगी है। इस मामले में जौनपुर जिले के पत्रकारों ने एसपी व एसपी देहात से मिलकर कार्यवाही की मांग की। परंतु विधायक के दबाव में नतीजा सिफर ही रहा। सत्ताधारी विधायक के दबाव में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नही किए जाने से पत्रकारों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

बता दें कि जलालपुर थाना क्षेत्र के छाती डीह गांव निवासी पंकज भूषण मिश्र अपने पत्रकार साथी गुलजार अली व आनंद यादव के साथ 8 जुलाई 18 को नेवढ़िया थाना क्षेत्र के तिवरान गाँव में समाचार के लिए बिजुअल बाइट बनाने गए थे।इसी दौरान प्रधान के गुंडों ने पत्रकार का कैमरा छीन लिया और उन्हें गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया।घटना की सूचना नेवढ़िया थाना अध्यक्ष के साथ SP व एसपी देहात को दी गई। परन्तु सत्ताधारी विधायक के दबाव में पुलिस ने आज तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। विधायक के दबाव में पुलिस की इस कार्यवाही से समूचे पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।लोगों ने तत्काल मुकदमा दर्ज कराने की मांग अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी से किया है।

Leave a Reply