Home मुंबई मालाड में पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला, मामला दर्ज

मालाड में पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला, मामला दर्ज

मुंबई। मालाड पूर्व पठान वाड़ी एक्सप्रेस हाइवे के पास पत्रकार दीनानाथ तिवारी पर कॉग्रेस के कुछ गुंडो द्वारा जानलेवा हमला किया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय अधमरे हालत में पड़े पत्रकार को स्थानीय लोगों ने कांदीवली के शताब्दी अस्पताल इलाज हेतु भर्ती कराये। उसके बाद उन्हें बालाजी अस्पताल में रेफर किया गया। इस मामले में कुरार पुलिस तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी अनुसार घटना २५ जुलाई को दोपहर की है। संयोग से उस आॅफिस में जया पेंगल से मिलने पत्रकार दीनानाथ तिवारी गए हुए थे। उसी दौरान दीक्षित नामक व्यक्ति
पत्रकारों को लेकर तरह-तरह की बातें और गालियाँ बकने लगा और वहां बैठे कांग्रेसी नेता उनकी बातों का मजा उठा रहे थे। यह माजरा देख दीनानाथ तिवारी को बुरा लगा और दीक्षित को रोकने का प्रयास करने लगे तो दीक्षित दीनानाथ तिवारी को भी बुरा भला कहने लगा। और वहासे निकल गया। इसके कुछ देर बाद दीक्षित ने अपने लड़के अवधेश दीक्षित को फोन किया। दिक्षित का बेटा जया पैगल के आॅफिस पर १५ गुंडोंको लेकर पहुंचा और कुछ बात किये बिना ही पत्रकार दीनानाथ तिवारी हमला बोल दिया।

वहां मौजूद कई लोगों के बीच-बचाव के बाद किसी तरह दीनानाथ तिवारी को बचा लिया गया।वरना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार के.ए.दीक्षित ने जान से मारने का षड्यंत्र बनाया था। सूत्रों की मानें की तो आरोपी कई अराजक गतिविधियों को अंजाम देता है। इनकी अवैध गतिविधियों को कुछ पत्रकारों ने उजागर करना शुरू किया तो ये बाप-बेटे सभी पत्रकारों पर खार खाकर बैठे थे। इस मामले में कुरार पुलिस ने आईपीसी की धारा ४५२,३२४,३२३,५०४.३४ के तहद मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply