Home खास खबर पत्रकार प्रेस क्लब ने पीड़ित पत्रकार विजय सिंह को दी 51 हजार...

पत्रकार प्रेस क्लब ने पीड़ित पत्रकार विजय सिंह को दी 51 हजार रूपए की सहायता राशि

1073
0

कहा पत्रकारों की दुर्दशा के लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार

वाराणसी। पत्रकार प्रेस क्लब के क्रांतिकारी पत्रकारों ने 05 अगस्त 18 को क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में वाराणसी के वरिष्ठ पीड़ित छायाकार पत्रकार विजय सिंह को उनके वाराणसी के सुंदर पुर स्थित ओमेगा अस्पताल पहुंचकर उनकी सहायता के लिए उन्हें 51 हजार रुपए (इक्यावन हजार) की नगद राशि सौंपी।इस दौरान पत्रकार विजय सिंह भावुक हो उठे।

पत्रकार प्रेस क्लब
पत्रकार विजय सिंह का हालचाल लेते पत्रकार प्रेस क्लब के साथी

पत्रकार प्रेस क्लब के पत्रकारों ने रामायण की वह पंक्ति चरितार्थ कर दी जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी ने अपने सहोदर भाई लक्ष्मण जी को शक्ति लगने के दौरान किया था। “है एक खून जब दोनों का तो क्यों कर आये जोश नहीं, भाई ही भाई के दुख में रह सकता है खामोश नहीं” इसी तर्ज पर पत्रकार प्रेस क्लब के पत्रकारों ने भी अपने सहोदर भाई विजय सिंह की सहायता के लिए यह मदद किया। पीपीसी के लोगो ने कहा कि शासन और प्रशासन के उपेक्षात्मक रवैए के चलते आज पत्रकारों की यह दुर्दशा हो रही है।

पत्रकार प्रेस क्लब
वाराणसी के लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में जुटे पत्रकार प्रेस क्लब के साथी

पत्रकारों ने कहा कि जब जब पत्रकारों पर मुसीबत आएगी तब तब पीपीसी का कुनबा उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार रहेगा।इस मदद में पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश संयोजक विनय कुमार मौर्य,प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश सिंह.संतोष पांडे,कृष्ण कुमार द्विवेदी,सोनू सिंह,प्रदेश संगठन मंत्री मदन मोहन शर्मा,पूर्वांचल संयोजक प्रवीण यादव यश,मंडल अध्यक्ष वाराणसी पवन कुमार त्रिपाठी,मंडल प्रभारी मिर्जापुर राहुल सिंह, मंडल महासचिव मिर्जापुर राहुल शर्मा, वाराणसी मंडल संगठन मंत्री पंकज पांडे,जिला संरक्षक वाराणसी एसडी सिंह,जिलाध्यक्ष वाराणसी पवन कुमार पांडे,जिला महासचिव वाराणसी मुकेश कुमार मिश्रा,जिला अध्यक्ष भदोही सत्येंद्र कुमार द्विवेदी,जिला संयोजक भदोही आशीष सोनी,जिला अध्यक्ष चंदौली आशुतोष तिवारी,जिला महासचिव चंदौली मिथिलेश सिंह,जिला अध्यक्ष जौनपुर कृपाशंकर यादव,जिला उपाध्यक्ष जौनपुर अखिलेश सिंह,जिला अध्यक्ष मिर्जापुर डॉक्टर साजिद अंसारी,प्रभारी जिला अध्यक्ष सोनभद्र हनीफ खान,वाराणसी मीडिया प्रभारी राजू सेठ,वाराणसी जिला उपाध्यक्ष नवीन प्रधान व वीरेंद्र पांडे, वाराणसी जिला कोषाध्यक्ष विक्की मध्यानी,जावेद,उमेश उपाध्याय,रेवती रमण शर्मा,राजू प्रजापति,इकबाल खान, मनजीत पटेल,हेमंत दुबे,लोकपति सिंह, चंद्रशेखर मिश्र,संजय मिश्रा,मोहम्मद इरफान,आनंद चतुर्वेदी,प्रदीप कुमार गुप्ता,विकेश कुमार मौर्य,मनीष दीक्षित, मोहम्मद नसीम,विनीत पांडे,देव प्रकाश नारायण पाठक,रामबाबू यादव,राजीव रतन शर्मा,घनश्याम शुक्ला,विमलेश दुबे, मोहम्मद नसीम खान,रामाश्रय मिश्र, नीरज मौर्या,सद्दाम अंसारी,संजय सिंह,राज कुमार सरोज,दीपक कुमार मिश्रा,कृष्णा सिंह, अनंत वर्मा,पंकज भूषण मिश्र,पवन कुमार गुप्ता,गुलजार अली, राजेश मिश्रा,रामाज्ञा यादव,कमलेश यादव,किशन मोदनवाल,राम कुमार जायसवाल,रवि प्रकाश बाजपेई, राजेश गुप्ता,संजय सिंह,अभिनव पांडे, आफताब आलम,लालचंद निषाद,महेश पांडे,दिलीप प्रजापति,महेंद्र तिवारी, रामलाल साहनी,संजू मध्यानी,धर्मेंद्र पांडे, संतोष दुबे,विनोद सिंह,दिलीप सिंह,मदन मोहन मिश्रा,पवन कुमार मिश्रा,डॉ अनिल सिंह, संजय सिंह,अख्तर हुसैन, विवेक यादव,राजकुमार विकास चंद्र अग्रहरि, सुजीत कुमार,सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

न्यूज पोर्टल ‘हमार पूर्वांचल’ के लिये प्रत्येक जिलों से जिला ब्यूरो की आवश्यकता है। अपना बायोडाटा एक समाचार के साथ humantodaypatrika@gmail.com पर मेल करें। या व्हाट्सअप करें — 7860754250

Leave a Reply