नवागत डीएम आर्यका अखौरी सहित निवर्तमान डीएम राजेन्द्र प्रसाद व एसपी रामबदन सिंह ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
दीपू पाण्डेय बने मैन आफ द मैच
भदोही। जिला स्टेडियम मूंसीलाटपुर में रविवार को जिला प्रशासन व पत्रकारों के बीच हुये मैत्री मैच के रोमांचक मुकाबले में पत्रकारों ने जिला प्रशासन की टीम को पछाड़कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। ईटीवी भारत के संवाददाता दीपू पाण्डेय को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिये मैन आफ द मैच घोषित किया गया। इस दौरान नवागत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, निवर्तमान जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद व पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह खेल के दौरान अपना पूरा समय दिये और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
स्टेडियम के मैदान में निर्धारित समय से करीब एक घंटे विलंब से मैच शुरू हुआ। मैदान में पहुंचे तीनों अधिकारियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चतात जिलाधिकारी ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया। जिला प्रशासन की टीम के कप्तान एसडीएम ज्ञानप्रकाश यादव व अमर उजाला ब्यूरो पंकज चौबे के बीच टास हुआ। टास जीतकर जिला प्रशासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
15 ओवर के मैच में जिला प्रशासन की टीम ने 6 विकेट गवांकर 101 रन बनाये। जिला प्रशासन की टीम में आशीष श्रीवास्तव, विजय प्रताप सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, चन्द्रशेखर एसडीएम ज्ञानपुर, रामजस, अखिलेश आदि का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
वहीं जवाब देने मैदान में उतरी पत्रकारों की टीम की तरफ से शैलेन्द्र शुक्ला व दीपू पाण्डेय ने ओपनिंग की। जिसमें पत्रकार शैलेन्द्र शुक्ला ने 34 रन, पत्रकार दीपू पाण्डेय ने 30 रन, हैदर संजरी ने 18 रन व मानवेन्द्र ने 6 रन बनाकर 11 वें ओवर में ही मैच पर कब्जा जमा लिया। पत्रकार एकादश टीम में अनिल वर्मा डीडी न्यूज, आशुतोष मिश्रा अमर उजाला, रविन्द्र पाण्डेय दैनिक जागरण, दुर्गेश यादव अमर उजाला, रमेश मौर्या भारत समाचार, गिरीश पाण्डेय, महेश जायसवाल न्यूज नेशन, अनंतदेव पाण्डेय, प्रीतम, सुशील पाल, चन्द्र बालक राय आदि लोग मैजूद रहे।
गत वर्ष जिला प्रशासन की टीम से मिली हार की वजह से जहां पत्रकारों की टीम संभल कर खेल रही थी। वहीं जिला प्रशासन की टीम में पिछली बार की तरह उत्साह की कमी देखी गयी। हांलाकि पूरा मैच रोमांचक रहा और दर्शक दीर्घा में मौजूद दर्शकों ने मैच का भरपूर आनन्द उठाया।
इस मौके पर पत्रकारों की तरफ से शैलेन्द्र शुक्ला ने नवागत डीएम का स्वागत किया, वहीं दीपू पाण्डेय ने निवर्तमान डीम को बुके भेंटकर विदाई दी। नवागत डीएम ने कहा कि इस तरह के आयोजन पत्रकारों और प्रशासन के बीच पारदर्शिता बनाये रखते हैं। वहीं निवर्तमान डीएम राजेन्द्रप्रसाद ने अपने कार्यकाल के समय पत्रकारों के सहयोग की सराहना की। एसपी रामबदन सिंह ने कहा कि जिले में पत्रकारों का सहयोग हमेशा मिलता रहता है। समाजसेवी व चार्टर्ड एकाउंटेट आर.सी. त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन ह्यूमन टुडे के संपादक हरीश सिंह ने किया। मैत्री मैच के आयोजन में शैलेन्द्र शुक्ला व दीपू पाण्डेय का विशेष भूमिका रही ।
कार्यक्रम में एक नई सोच एक नई पहल टीम द्वारा पर्यावरण प्रेमी श्याम यादव व उनके साथियों द्वारा सभी अधिकारियों और खिलाड़ियों को पौध वितरण किया गया । मैच में जिला क्रीड़ा अधिकारी, एम.आई.खां, अरविंद भट्टाचार्य सहित संजय श्रीवास्तव, चंदन पाण्डेय, विश्वजीत राय, केके श्रीवास्तव, सर्वेश राय, बिपिन राय, विधानचंद यादव आदि लोगों का सहयोग रहा।