Home भदोही पत्रकार प्रताड़ना के पीछे शासन प्रशासन का हाथ, पीपीसी का जिला स्तरीय...

पत्रकार प्रताड़ना के पीछे शासन प्रशासन का हाथ, पीपीसी का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न

558
0
hamara purvanchal

भदोही में पीपीसी का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 7 अक्टूबर को

भदोही। पत्रकार प्रेस क्लब की जिला स्तरीय सम्मेलन जिले के गोपीगंज स्थित ओकार वाटिका में शनिवार की दोपहर वरिष्ठ पत्रकार फूलचंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सम्मेलन को पीपीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारो के साथ आये दिन जुल्मो सितम ढाये जा रहे है। शासन प्रशासन निष्पक्ष पत्रकारिता करने वालो का अपमान व पीतं पत्रकारिता करने वालो का सम्मान करके पत्रकार समाज को बाटने की कोशिश कर रही है।जिसे पीपीसी किसी कीमत पर बर्दास्त नही करेगा।

वहीं भदोही के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र द्रिवेदी ने कहा कि शासन प्रशासन के गलत नितियो के चलते पत्रकार समाज प्रताड़ना का शिकार होता चला आ रहा है।ऐसे में पुलिस व प्रशासन मदद के बजाय अपनी खीझ उतारने के लिए पत्रकारो को परेशान कर रहिबेहै। द्रिवेदी ने कहा कि पत्रकारो के साथ हो रहे अन्याय पर सरकार रोक नही लगाती तो पत्रकार समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इसके साथ ही सम्मेलन में पत्रकारो के हित को लेकर कई मुद्दों पर बिचार बिमर्श किया गया।

सम्मेलन में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 07 अक्टूबर को भदोही जिले में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन कराया जाएगा।जिस पर उपस्थित पत्रकारो ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगो की जिम्मेदारी तय की।सम्मेलन की शुरुआत में जिला उपाध्यक्ष महेंद्र तिवारी के पिता के निधन पर लोगो ने दो मिनट का मौन रख कर उनके प्रति सच्ची श्रधांजलि अर्पित किया। सम्मेलन में मिर्जापुर के मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह, मंडल महासचिव राहुल शर्मा, जिला संयोजक भदोही आशीष कुमार सोनी, जिला महासचिव संजय मिश्रा, जिला सचिव धीरेंद्र नाथ दुबे, राजेश मिश्रा, अवनीश दुबे शेरू, अनुज कुमार गुप्ता ‘साजन’, विश्वजीत राय, राजकुमार सरोज, विमलेश दुबे, उत्पल दुबे, राजेंद्र कुमार पांडेय, दीपक मिश्रा, टिंकू सरदार, संजय सिंह, मो. नसीम, विकास सोनी, उमेश पांडेय, कृष्ण कुमार मोदनवाल, पंकज पांडेय, हैदर संजरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सम्मेलन का संचालन चंद्रबालक राय ने किया।

Leave a Reply