Home धर्म और संस्कृति श्री राम जन्मोत्सव में झूम उठे भक्त

श्री राम जन्मोत्सव में झूम उठे भक्त

1014
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल
रिपोर्ट: दिनेश तिवारी

धर्मों रक्षति रक्षतः के तत्वावधान में आयोजित भेस्तान सुरत में नौ दिवसीय श्री राम कथा का आज चौथा दिन था। जहां आज संगीतमय कथाकार श्रद्धेय श्री बाल मुकुंद जी महाराज के पूज्य गुरुदेव ब्रह्मऋषि वेदान्ती श्री श्री 108 शिवानंद ब्रह्मचारी खडेश्वरी मिर्ची बाबा के आगमन से आयोजन समिति गौरवान्वित महसूस कर रही थी वहीं भक्तगण पूज्य गुरुदेव का आशिर्वाद प्राप्त कर आह्लादित थे।

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

आज कथा की शुरुआत शिव विवाह के पश्चात नारद मोह से हुई। जहां नारद की इच्छा पर विष्णुजी भगवान उनको “हरि” रूप प्रदान करते हैं और विश्व मोहीनी के स्वयंवर में नारद खुद को अपमानित महसूस करते हुए भगवान विष्णु को श्राप देते हैं कि जिस तरह आज मैं बिरहयोग से पीड़ित हूं, उसी तरह आप भी त्रेतायुग में बिरहयोग से पीड़ित होगें।
आज आप ने मुझे जो “हरि” (वानर) रूप दिया है, वही त्रेतायुग में आप के सहायक होंगे।
तत्पश्चात भगवान श्रीराम के जन्म का बहुत ही मार्मिक वर्णन आता है और भक्तगण संगीतमय कथाकार श्रद्धेय श्री बाल मुकुंद जी महाराज के भजन “दशरथ घर आनंद भए, जय जय राजाराम की” और “लल्ला हुआ रे, दशरथ के दरबार में” पर झूम उठे।

हमार पूर्वांचल

आज की कथा में विशेष रूप से उपस्थित उधना विधान सभा के विधायक श्री विवेक भाई पटेल ने संगीतमय कथाकार श्रद्धेय श्री बाल मुकुंद जी महाराज और पूज्य गुरुदेव ब्रह्मऋषि वेदान्ती श्री श्री 108 शिवानंद ब्रह्मचारी खडेश्वरी मिर्ची बाबा को माल्यार्पण कर स्वागत किया और सुरत में पधारने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। पूज्य गुरुदेव जी और श्रद्धेय श्री बाल मुकुंद जी महाराज ने रामनामी दुशाला देकर आशीर्वाद प्रदान किए। साथ में श्री विजय पटेल (वार्ड प्रमुख भेस्तान), वन राज सिंह (महामंत्री वार्ड नंबर 29), अशोक अकेला (उप प्रमुख वार्ड नंबर 29), सुरेश वासुरे (मंत्री वार्ड नंबर 29), अनिल तिवारी (उपाध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा), विजय शुक्ला (प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रवादी युवा वहीनी), सज्जन उपाध्याय (जिला संगठन मंत्री सुरत राष्ट्रवादी युवा वहीनी) तथा राकेश पटेल (व्यास वाटर भेस्तान) ने भी पूज्य गुरुदेव श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Reply