Home भदोही महाबीर मंदिर पर हुआ कलश व ध्वज पूजन।

महाबीर मंदिर पर हुआ कलश व ध्वज पूजन।

भदोही। जंगीगंज के बिहसपुर (महाबीर) में स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर पर सोमवार को बडे ही विध विधान से कलश व ध्वज पूजन किया गया। मंदिर के पुजारी राहुल तिवारी ने बताया कि महाबीर के मंदिर का निर्माण लोगों के सहयोग से हो रहा है।

इसके निर्माण में महाराष्ट्र के नांदेड के कारीगर व शिल्पकार सुभाष शिवाजीराव नागरमोजे अपने सहयोगियों के साथ कर रहे है। जो लगभग तीन हफ्ते में मंदिर का निर्माण पूर्ण कर लेंगे। राहुल ने बताया कि कलश को छोड़कर इस मंदिर की ऊंचाई 51 फीट है।

सोमवार को पंडित रामजी शास्त्री ने विधि विधान से मंदिर के कलश और ध्वज का पूजन कराया और विश्व कल्याण के लिए भगवान से प्रार्थना की। मालूम हो कि इस मंदिर पर भक्तों की काफी भीड़ लगती है।

Leave a Reply