भदोही। काशी प्रयाग के मध्य सेमराध में माघ माह में आयोजित होने वाला कल्पवास मेला इस बार कल्पवासियों के काफी परेशानी से भरा है। इसकी वजह यह है कि लोक निर्माण विभाग के तरफ से लगाये जाने वाले चकर प्लेट को लेकर है। मेला के उद्घाटन के दिन लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग ने चार दिन में कार्य पूरा करने की बात जिलाधिकारी के सामने की थी लेकिन कल्पवास प्रारम्भ होने तक कार्य पूरा न होना विभागों की लापरवाही दर्शाता है।
मालूम हो कि मेला समिति के मुखिया करूणाशंकर दास ने लोक निर्माण विभाग से मेला के लिए सवा सौ चकरप्लेट की मांग की थी लेकिन विभाग मेला प्रारम्भ होने तक केवल 80 चकर प्लेट ही उपलब्ध करा सका है। जिससे कल्पवासियों समेत अन्य लोगों को कल्पवास क्षेत्र में जाने से असुविधा हो रही है और लोग अपने सामान को सिर पर रखकर ढो रहे है क्योकि चकरप्लेट न होने से उनकी गाडियां नही पहुंच पा रही है। मेले मे पुलिस बल की व्यवस्था चाक चौबंद देखी गई, जलनिगम के तरफ से जो नल लगाये गये है उनको काफी देर तक चलाने पर पानी आ रहा है। अलाव की व्यवस्था वन विभाग ने पर्याप्त मात्रा में कर दी है। शौचालय, चेजिंग रूम, बिजली और बैरिकेटिंग का कार्य कल्पवास प्रारम्भ होने तक पूरा नही हो सका है, हालांकि लोग इस पर लगे है। विदित हो कि यह कल्पवास में मेला 1996 से आयोजित हो रहा है जिसमें उत्तरप्रदेश के अलावा अन्य प्रदेश के भी कल्पवासी आते है। यहां पर पूरे एक माह तक सीताराम संकीर्तन का आयोजन चलता रहता है। और कई विद्वानों द्वारा संगीतमय प्रवचन का भी आयोजन होता है। यहां मौनी अमावस्या को एक लाख से अधिक स्नानार्थी स्नान करते है।