मुंबई । कोरोना महामारी संकट में लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र के थाने जिल्हे महत्मा फुले नगर कलवा पश्चिम मे गरीब जरूरतमंद लोगों को संकट का सामना करना पड रहा था । कुछ लोगो द्वारा जीवनधारा संघ (Ngo) की टीम को पता चला फिर सबकी सहमती से कलवा पश्चिम मे 250 लोगो को घर -घर जाकर राशन वितरण किया गया और वहॉ की गरीब जनता को जीवनधारा संघ की राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा प्रिया कुलकर्णी ने आश्वासन दिया हर जरूरत मे मै और मेरी टीम आपके साथ है और आप विनंती है की ऐसे संकट के समय अपने घर में रहे सुरक्षित हमारा संकल्प है जीवनधारा संघ जन सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी जीवनधारा संघ के संस्थापक /राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पान्डेय जी ने राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा प्रिया कुलकर्णी व सहयोगी संस्था की महिला महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्षा केरल कांबले, राष्ट्रीय महासचिव शिखा कुलकर्णी व सब्बीर शेख जीवनधारा संघ टीम के सभी सहयोगियों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया और शुभकामनाएं दी।