कल्याण के चिंचपाड़ा में पूर्वांचल की माटी को महाराष्ट्र में बिखेरने वाली अवध रामलीला संस्था द्वारा विगत पांच वर्षों से आयोजित रामलीला का मंचन आज से शुरू होगा। यह रामलीला खास इसलिये भी है क्योंकि इसे आयोजित करने वाले मूलत: भदोही और जौनपुर लनपद के हैं जो अपने माटी की महक को लगातार महाराष्ट्र में बिखेर रहे हैं।
यह जानकारी देते हुये संस्था के मंत्री शशिकान्त पाण्डेय ने बताया कि 20 अक्टूबर से शुरू हो रही रामलीला आगामी 30 अक्टूबर तक अनवरत संचालित होगी। रामलीला के समापन के पश्चात देवी जागरण का आयोजन किया जायेगा। इस रामलीला में सिर्फ कल्याण ही नहीं बल्कि बल्कि मुम्बई के विभिन्न क्षेत्रों से प्रमुख लोगों का आगमन होता है। यहीं नहीं प्रतिवर्ष रामलीला में शामिल होने के लिये भदोही और जौनपुर से भारी संख्या में लोगों का आवागमन होता है।