Home मुंबई कल्याण लोकसभा चुनाव 2019 …… बैरंग लौटे उत्तर भारतीयों के मसीहा

कल्याण लोकसभा चुनाव 2019 …… बैरंग लौटे उत्तर भारतीयों के मसीहा

1212
0

कल्याण : सोमवार ८ अप्रैल की दोपहर कल्याण संसदीय क्षेत्र से अपनेआप को स्वघोषित उत्तर भारतीयों का मसीहा बताने वाले, गरीब रिक्षा चालक का पुत्र बताने वाले उत्तर भारतीय महा पंचायत के अध्यक्ष विनय दुबे अपना निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरने पहुँचे लेकिन उनको डोंबिवली से बैरंग लौटना पड़ा।

अपने सफाई में विनय दुबे ने कहा कि उनके साथ रहकर चौबीस घंटे काम करने वाले बाबुल दुबे के चाचा का निधन हो गया (हालंकि सूत्रो का कहना हैं की ऐसी कोई घटना घटित नही हुई हैं और बाबुल नाथ दूबे का मुम्बई मे कोई चाचा नही हैं ) और गाजेबाजे के साथ पहुँचे समर्थकों को बताया गया कि हम बाजे नहीं बजा सकते और निकल गए। शाम को वापस लौट कर फेसबुक पर बताया कि सांसद के अनुमोदन के लिए दस स्थानिक लोग भी जिला कलेक्टर को आवेदन पत्र देकर नाम वापस ले लिया और अब सुबह फिर दस अनुमोदक को तैयार किया जायेगा, इसमें कितना सच और क्या झूठ है यह विनय दुबे और साथ रहने वाले बाबुल दुबे ही बता सकते हैं। फिलहाल बाबुल दूबे ने बताया की उनके चाचा गाँव मे रहते हैं और उनका देहांत हो गया हैं ।

कारण कुछ भी हो धुआँ उठा है तो आग जरूर लगा होगा। विनय दुबे के वक्तव्यों के अनुसार जिला कलेक्टर ने अब मंगलवार दिनांक ९ अप्रैल को पर्चा दाखिल करने का समय दिया है, साथ ही जुलूस निकालने का भी नई अनुमति लेनी होगी।

ज्ञात हो कि उत्तर भारतीय संघ के आर. एन.सिंह पर तथाकथित भ्रष्टाचार का आरोप, उत्तर भारतीयों पर अंधेरी में फेरीवाले पर हमले पर विधायक अमित साटम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना, मनसे द्वारा किए गए हमले और उत्तर भारतीयों की नाराजगी कम करने के मामले में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की मालाड में सभा ले कर सुर्खियों में आकर उत्तर भारतीयों के रहनुमा बनकर उभरने की कोशिश की थी जिसका मिलाजुला असर दिखा था, विनय दुबे अपनी निर्दलीय प्रत्याशी की पारी कहाँ तक ले जाएंगे, उत्तर भारतीयों का ऊंट किस करवट बैठेगा यह वक्त बताएगा। यह भी वक्त ही बताएगा कि विनय दुबे चुनाव लड़ेंगे या हवाई महल साबित होगा……..

Leave a Reply