Home मुंबई कल्याण लोकसभा 2019: ….. फूंक ही दिया बिगूल

कल्याण लोकसभा 2019: ….. फूंक ही दिया बिगूल

638
0

कल्याण लोकसभा से प्रत्याशी के रूप में आज आखिरकार निर्दलीय पर्चा उत्तर भारतीय महा पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय दुबे ने भर ही दिया।

उत्तर भारतीयों की उपरोक्त संस्था द्वारा सेवा प्रदान करने वाले, रिक्षा वाहक के पुत्र विनय जटाशंकर दुबे आज डोंबिवली जाकर पर्चा भरा, अटकलें थी कि विनय दुबे मात्र चुनावी भभकी देकर बैठ जायेंगे।

उत्तर भारतीय समाज के रहनुमा कहने वाले विनय दुबे उत्तर भारतीयों के वोटों के आधार पर अपने को जीतने का दावा कर रहे हैं। कुछ लोगों का यह भी नजरिया है कि यदि उन्हें समाज का अगुआ बना दिया जाय तो वह कुछ नहीं करेंगे। सोचने वाली बात यह है कि जब उत्तर भारतीय समाज रत्न की बात की जाए तो दो उत्तर भारतीय लोग ने पर्चा भरा है लेकिन विकास और संसदीय क्षेत्र का हालात बदलने के लिये सामने कौन आयेगा, केवल तथाकथित उत्तर भारतीय लोगों को लक्ष्य केंद्रित करने वाले नेता यह भूल जाते हैं कि समाज सभी धर्मों और वर्गों को लेकर बनता है।

दूसरी तरफ विनय दुबे के साथ चौबीस घंटे कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले बाबुल दुबे ने बताया कि विनय दुबे ने अपने शुभ चिंतकों के बीच आज पर्चा भर दिया है और हिन्दीभाषियों के माननीय बनने के लिये महा पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमर कस कर अब मोर्चा खोल ही दिया है और चुनावी समीकरण में यह संकेत मिल रहे है कि हम उत्तरभारतीयों या हिन्दीभाषियों को एक होने की जरूरत है जिससे उत्तर भारतीय निर्दलीय नेता बिना किसी दल के दबाव में न रहे और उत्तर भारतीय की आवाज संसद तक पहुँचायें। यही कारण है कि कल्याण लोकसभा चुनाव रणसंग्राम में कूद पड़े हैं कुछ उत्तर भारतीय समाज रत्न, जिनके पास वोट के नाम पर कुछ नहीं है और अब वक्त ही बताएगा कि फर्जी जनाधार दिखाकर वोटकटुआ रणनिती के तहत चुनाव लड़ने के नाम पर विरोधी प्रत्याशियों से चंदा लेने और अपनी जेब भरने की कोशिश भर है या जंग जीतने की।

आखिर में उत्तर भारतीय महा पंचायत के विनय दुबे से कुछ कर दिखाने की अपेक्षा उत्तर भारतीय समाज करें तो कोई अतिशयोक्ती नहीं होगा।

Leave a Reply