Home प्रयागराज बाली,वाणासुर,अंगद और मंथरा आदि की किरदारो को जीवंत बनाता मुंबई में प्रयागराज...

बाली,वाणासुर,अंगद और मंथरा आदि की किरदारो को जीवंत बनाता मुंबई में प्रयागराज का यह कलाकार

कल्याण : पूर्व स्थित चक्कीनाका परिसर में हर वर्ष दशहरा के त्योहार के समय आदर्श रामलीला समिती के तत्वाधान में आयोजित रामलीला मंचन में हंडिया तहसील के दुबे का पुरा गांव के निवासी नन्दलाल सिंह के सुपुत्र सुशील सिंह ने अपनी उपरोक्त पात्रो की किरदारो के कला प्रतिभा से न सिर्फ कल्याणवासियों का बल्कि मंडल के और भी अन्य कलाकारगणो सहित मंच के निर्देशक साकेत कुमार का भी दिल जीत लेते है।

बता दें कि मृदु स्वभाव के धनी श्री सिंह जब भी मंच पर अंगद का किरदार निभाते है तभी रावण का किरदार निभाने वाले अजय तिवारी से मंच पर उनकी हर बातो का उलटजबाब ही रहता है जबकि मंच परिसर से बाहर आम जीवन में इन दोनो में भगवान राम और उनके छोटे भाई लक्षमण की तरह भरपूर प्रेम रहता है।

बतातें चलें कि मंच का मंझा हुआ यह कलाकार मंच के अलावा कंपनीयों के कांन्फ्रेस हाॅल तथा विभिन्न सभाओ तथा संगठनो के बैनर तले आयोजित कार्यक्रमों में उदघोषक के अलावा अपनी बेहतर भाषण संवादो पर भी अपनी छाप छोङते रहते है। जिनकी तारीफ हाल ही में विक्रोली में हुए चौहान सभा के प्रमुख सदस्य संतोष चौहान के अलावा कल्याण विठ्ठलवाङी के भी बहुत रामलीला के दर्शकगण तथा प्रेमीगण भी करते रहते है।

Leave a Reply